Oppo Reno 4 Lite गीकबेंच पर दिखा, होगा कंपनी के धांसू फोन का लाइट वर्जन

नई दिल्ली ओप्पो की ओर से बीते दिनों Oppo Reno 4 Pro दमदार फीचर्स और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया और कंपनी इसका टोन्ड-डाउन वर्जन लाने जा रही है। इस फोन का नाम Oppo Reno 4 Lite हो सकता है और इसे गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया है। गीकबेंच लिस्टिंग में यह स्मार्टफोन में मॉडल नंबर Oppo CPH2125 के साथ दिखा है। कंपनी ने चीन में Oppo Reno 4 सीरीज जून में लॉन्च की थी और यह डिवाइस पिछले महीने भारत में भी उतारा गया है। गीकबेंच लिस्टिंग से पहले मॉडल नंबर CPH2125 ग्लोबल सर्टिफिकेशन फोरम (GCF) लिस्टिंग में देखा गया था, जिसके बाद माना गया है कि इसे Oppo Reno 4 Lite माना गया। अब यही मॉडल गीकबेंच लिस्टिंग में भी दिखा है, जहां इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं। Oppo Reno 4 Pro में यूजर्स को MediaTek का Helio P95 (MT6779V/CV) प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम मिल सकती है। फोन में ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS मिलेगा। पढ़ें: मिलेगा बड़ा डिस्प्ले और बैटरी ओप्पो डिवाइस Bluetooth SIG लिस्टिंग में भी दिखा। लिस्टिंग से पता चला है कि फोन में 6.43 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन में 4000mAh की बैटरी के अलावा 2.4GHz और 5GHz वाई-फाई का सपॉर्ट भी दिया गया है। वहीं, OPPO CPH2135 मॉडल नंबर को सबसे पहले US FCC लिस्टिंग में देखा गया था लेकिन इसके स्पेसिफिकेशंस सामने नहीं आए थे। गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट दिया जाएगा। पढ़ें: अगले महीने हो सकता है लॉन्च मॉडल नंबर OPPO CPH2135 वाला डिवाइस 4 जीबी रैम के साथ देखा गया है और यह भी ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। 91Mobiles की ओर से ओप्पो के नए मॉडल्स CPH2125 और CPH2135 सबसे पहले देखे गए। कंपनी ने इन डिवाइसेज की लॉन्च डेट या बाकी डीटेल्स ऑफिशली शेयर नहीं किए गए हैं, लेकिन इन्हें अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/34DR7VY

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट