नई दिल्ली। साउथ कोरियन ब्रैंड जल्द ही एक नया बजट स्मार्टफोन लाने जा रहा है। यह कंपनी के सैमसंग गैलेक्सी A11 का सक्सेसर मॉडल होगा। खास बात है कि नया स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरियंट 32 जीबी और 64 जीबी में आ सकता है। बता दें कि पुराना फोन 2 जीबी और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज में ही उपलब्ध था। फोन में होंगे तीन रियर कैमरा SamMobile की रिपोर्ट के मुताबिक, नया बजट फोन दो स्टोरोज के साथ तो आएगा, हालांकि यह पुष्टि नहीं की जा सकती कि इसमें रैम कितनी होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि गैलेक्सी A12 में पुराने मॉडल की तरह ही LCD पैनल और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर और बड़ी बैटरी भी दी जाएगी। नया फोन चार कलर ऑप्शन- ब्लैक, वाइट, रेड और ब्लू में आएगा। बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए जनवरी में ट्रेडमार्क फाइल किया था। क्या थी Galaxy A11 की खासियत इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का HD+ इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजॉलूशन 720x1560 पिक्सल है। फोन में 3 जीबी तक की रैम और 32 जीबी तक की स्टोरोज मिलती है। इसमें 1.8GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है। फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फटॉग्रफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। बता दें कि यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च नहीं किया गया था। भारत में इस सीरीज का सबसे सस्ता फोन गैलेक्सी A10s है, जिसकी कीमत 8980 रुपये है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/34xiOzE
0 Comments