नई दिल्ली ओप्पो का धांसू मिड-रेंज स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च होने वाला है। पिछले हफ्ते इंडोनेशिया में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को कंपनी भारत में 15 हजार रुपये के आसपास की कीमत के साथ पेश कर सकती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा, स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई शानदार फीचर दिए गए हैं। कंपनी इस फोन के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी करेगी। इस वर्चुअल इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी। यूजर इस लाइव स्ट्रीमिंग को कंपनी के यूट्यूब चैनल या यहां दिए गए विडियो लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। इतनी हो सकती है कीमत ओप्पो A53 2020 स्मार्टफोन इंडोनेशिया में केवल सिंगल वेरियंट- 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इंडोनेशिया में इस फोन की कीमत भारतीय करंसी के हिसाब से करीब 12,600 रुपये है। इंडोनेशिया में कंपनी ने इस ग्रेडियंट बैक फिनिश वाले फोन को इलेक्ट्रिक ब्लैक और फैंसी ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया है। ओप्पो A53 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 SoC प्रोसेसर दिया गया है। 90Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आने वाले इस फोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड ColorOS 7.2 पर काम करता है। फटॉग्रफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे लगे हैं। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं। बैटरी की बात करें को इस फोन में आपको 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3hs5xfd
0 Comments