नई दिल्ली के सबसे सस्ते स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड () की आज फ्लैश सेल होगी। अगर आप अभी तक यह फोन नहीं खरीद पाएं हैं तो आज आपके पास फिर इसे खरीदने का मौका होगा। इस फोन को दोपहर 1 बजे ऐमजॉन पर खरीदा जा सकता है। वनप्लस का यह फोन काफी पॉप्युलर है। हाल ही में प्राइम डे सेल में यह फोन खूब बिका था। वनप्लस नॉर्ड की कीमत फोन में 6GB से लेकर 12GB तक के रैम ऑप्शन दिए गए हैं। वनप्लस का यह अफॉर्डेबल स्मार्टफोन OxygenOS 10.5 पर बेस्ड ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है। वनप्लस नॉर्ड स्मार्टफोन 6GB रैम+64GB स्टोरेज, 8GB रैम+128GB स्टोरेज और 12GB रैम+256GB स्टोरेज इन तीन वेरियंट में लॉन्च किया गया है। भारत में 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट केवल भारत भी लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 24,999 रुपये है। यह सितंबर में उपलब्ध होगा। वहीं, 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये है। जबकि 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले वनप्लस नॉर्ड में फोन में कंपनी ने 6.44 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। फोन के बैक और फ्रंट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है, जो स्क्रैच और क्रैक से इसे प्रटेक्ट करता है। 4 रियर कैमरों से लैस है फोन वनप्लस नॉर्ड को 4 रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। यानी फोन के पीछे 4 कैमरे लगे हैं। फोन के पीछे मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, फोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2EqFdE7
0 Comments