नई दिल्ली वनप्लस के लेटेस्ट और धांसू मिड-रेंज स्मार्टफोन की आज सेल है। 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आने वाले इस फोन को आप दोपहर 1 बजे से ऐमजॉन इंडिया पर खरीद सकेंगे। ग्रे ऑनिक्स और ब्लू मार्बल कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन में 48MP रियर और ड्यूल सेल्फी कैमरा जैसे कई शानदार फीचर दिए गए हैं। ऑफर में 6 महीने की एक्सटेंडेड वॉरंटी आज की सेल में वनप्लस नॉर्ड को आप खास ऑफर के साथ भी खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर रेड केबल क्लब बेनिफिट ऑफर कर रही है। इसमें 6 महीने की एक्सटेंडेड वॉरंटी, 50जीबी क्लाउड स्टोरेज और दूसरे एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। फोन के 8जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये और 12जीबी+256जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। वनप्लस नॉर्ड के स्पेसिफिकेशन्स फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.44 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह एक 5G फोन है जो स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ आता है। ओएस की बात करें तो फोन में ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड OxygenOS 10.5 दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,115mAh की बैटरी लगी है जो वॉर्प चार्ज 30T फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2EMwX0Y
0 Comments