OnePlus Nord यूजर्स हो रहे परेशान, ब्लूटूथ दे रहा है 'धोखा'

नई दिल्ली साल 2015 में सबसे पहला मिडरेंज हैंडसेट OnePlus X लॉन्च करने के बाद वनप्लस एक बार फिर अफॉर्डेबल डिवाइस OnePlus Nord लेकर आया है। पहली बार कंपनी ने किसी स्मार्टफोन के रिलीज होने के बाद पहले एक महीने में उसे पांच सिस्टम अपडेट्स दिए हैं। सभी अपडेट्स में कई बग्स और सिस्टम से जुड़ी प्रॉब्लम्स को फिक्स किया गया है। इसके बावजूद भी यूजर्स ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से जुड़ी प्रॉब्लम्स की वजह से परेशान हैं। जोरदार हाइप के बाद लॉन्च हुए OnePlus Nord को इसके प्लास्टिक फ्रेम के लिए काफी क्रिटिसाइज किया गया, जिसकी वजह से JerryRigEverything के ड्यूरेबिलिटी टेस्ट में फोन फेल हो गया और मोड़ने पर टूट गया। इसके अलावा कई यूजर्स ने फोन के डिस्प्ले में ग्रीन टिंट दिखने की शिकायत भी की। अब फोन की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से जुड़ी प्रॉब्लम का सामना ढेर सारे यूजर्स कर रहे हैं। पढ़ें: ड्रॉप हो जाता है कनेक्शन वनप्लस कम्युनिटी के अलावा Reddit और Twitter पर ढेरों यूजर्स ने लिखा है कि उनके OnePlus Nord पर ब्लूटूथ पेयरिंग होने के कुछ मिनट बाद ही कनेक्शन ड्रॉप हो गया। ऐसे में ना तो यूजर्स आराम से म्यूजिक सुन सकते हैं और ना ही ब्लूटूथ वाले वायरलेस इयरफोन्स की मदद से कॉलिंग की जा सकती है। PiunikaWeb के मुताबिक एक यूजर ने कहा कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से जुड़ी दिक्कत तभी आई, जब वह 2.4GHz वाई-फाई से कनेक्टेड था। पढ़ें: पहले भी आई है दिक्कत OnePlus Nord कंपनी का पहला फोन नहीं है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को लेकर यूजर्स को परेशान होना पड़ा है। इससे पहले OnePlus 5, OnePlus 5T और OnePlus 6 यूजर्स को भी ऐसी ही दिक्कत का सामना करना पड़ा था। ब्रैंड की ओर से इस प्रॉब्लम पर अब तक कुछ नहीं कहा गया है लेकिन यह प्रॉब्लम सॉफ्टवेयर अपडेट या फिर खराब यूनिट की सर्विस या रिप्लेसमेंट से फिक्स की जा सकती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2YI1Afc

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट