Nokia 5.3 स्मार्टफोन 25 अगस्त को हो सकता है लॉन्च, जानें डीटेल

नई दिल्ली का इंतजार अब खत्म होने वाला है। कंपनी इस फोन को भारत में 25 अगस्त को लॉन्च कर सकती है। कंपनी 25 अगस्त की सुबह 10 बजे होने वाले इस वर्चुअल इवेंट का इन्वाइट भेज रही है। यह वर्चुअल इवेंट माइक्रोसॉफ्ट टीम्स पर होगा। माना जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी नोकिया 5.3 के साथ कुछ और डिवाइसेज की घोषणा भी कर सकती है। मार्च में यूरोप मेंं हुआ लॉन्च नोकिया का यह फोन इसी साल मार्च में यूरोप में लॉन्च कर दिया गया था और अप्रैल में इसकी सेल भी शुरू हो गई थी। इसके साथ ही नोकिया 5.3 मार्च में ही नोकिया इंडिया की वेबसाइट पर दिख गया था, जिसे अब लॉन्च किया जा सकता है। नोकिया पावर यूजर ने अपनी रिपोर्ट में सबसे पहले कहा था कि नोकिया 5.3 इसी महीने लॉन्च किया जाएगा। इसी रिपोर्ट के अनुसार नोकिया 5.3 के साथ कंपनी नोकिया 125 और नोकिया 150 को भी लॉन्च कर सकती है। BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स) ने इन दोनों फोन्स को जून में ही सर्टिफाई कर दिया था। नोकिया 5.3 के स्पेसिफिकेशन्स नोकिया 5.3 में 6.55 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है। 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर लगा है। फटॉग्रफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का एक मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन में बाईं तरफ डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है। फोन में एक नोटिफिकेशन LED भी मिलता है जो पावर बटन के अंदर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी लगी है जो 10 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। ओएस की बात करें तो फोन में ऐंड्रॉयड 10 आउट-ऑफ-द बॉक्स दिया गया है। फोन को कंपनी ऐंड्रॉयड 11 और 12 अपडेट भी उपलब्ध कराएगी।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/34dJaX9

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट