इन DTH यूजर्स के लिए धांसू ऑफर, 4 रुपये महीने में खास सर्विस

नई दिल्ली यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। लीडिंग डीटीएच ऑपरेटर अपने यूजर्स के लिए 'Dish TV Mega Entertainment Sale' लेकर आया है। सेल में कंपनी 4 रुपये के मंथली रेंटल पर ऐक्टिव सर्विसेज ऑफर कर रही है। 28 अगस्त को शुरू हुई इस सेल का आज आखिरी दिन है। आइए डीटेल में जानते हैं इस ऑफर के बारे में। 4 रुपये के रेंटल में देखें पसंदीदा ऐक्टिव चैनल डिश टीवी मेगा एंटरटेनमेंट ऑफर अभी लाइव है। इसमें कंपनी 4 रुपये के मासिक शुल्क पर यूजर्स को कुल 20 ऐक्टिव सर्विसेज में से अपनी पसंदीदा सर्विसेज चुनने का मौका दिया जा रहा है। डिश टीवी की ऐक्टिव सर्विसेस का टारगेट है कि वह यूजर्स को ऐक्टिव करने के साथ उनके लाइफ स्टाइल को बेहतर करे। आम दिनों में हर दिन देने पड़ते हैं 5.6 रुपये इन सर्विसेज के साथ यूजर ढेरों नए स्किल्स को सीख सकते हैं। आमतौर पर यूजर्स को यह सर्विस 5.6 रुपये प्रति दिन के हिसाब से मिलती थी, लेकिन इस खास ऑफर के तहत इसे 4 रुपये के मंथली रेंटल पर ऑफर किया जा रहा है। ऐसे ऐक्टिवेट करें पसंदीदा चैनल अगर आपको कुकिंग का शौक है तो आप 4 रुपये के मंथली रेंटल पर कुकिंग ऐक्टिव चैनल को सब्सक्राइब करा सकते हैं। अगर आप किसी ऐक्टिव चैनल को सब्सक्राइब कराना चाहते हैं तो आपको केवल अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800-270-0283 पर मिस्ड कॉल करना होगा। कॉन्टेंट की क्वॉलिटी भी है बेहतर डिश टीवी अपने यूजर्स को कई और ऐक्टिव चैनल्स भी ऑफर कर रहा है। इन ऐक्टिव चैनल्स की कोशिश है कि वे यूजर्स को एंटरटेनिंग कॉन्टेंट दिखाएं। अगर आपको मूवीज का शौक है तो आप मूवीज ऐक्टिव को सब्सक्राइब करा सकते हैं। इसी तरह अगर आप कॉमेडी पसंद करते हैं तो आपके लिए कॉमेडी ऐक्टिव का ऑप्शन मौजूद है। डिश टीवी के ज्यादातर ऐक्टिव चैनल्स Shemaroo से पावर्ड हैं और इसीलिए इनने कॉन्टेंट की क्वॉलिटी भी काफी अच्छी है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2QGpyTw

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट