नई दिल्ली। ने कुछ समय पहले ही अपना मिड-रेंज स्मार्टफोन A52 भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी इस फोन के सक्सेसर मॉडल को भी लाने की तैयारी कर रही है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ गए हैं। फोन में 5000mAh बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। मायस्मार्टप्राइस ने फोन के फीचर्स का खुलासा करते हुए बताया है कि यह फोन थाइलैंड, इंडोनेशिया, इंडिया और वेस्टर्न व यूरोपियन मार्केट में कंपनी के Oppo A73 के साथ उतारा जा सकता है। बता दें कि इससे पहले ओप्पो ए53 स्मार्टफोन विभिन्न सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स जैसे- गीकबेंच, EEC, FCC, BIS, NBTC, TKDN और इंडोनेशियन टेलिकॉम से पास हो चुका है। Oppo A53 के संभावित स्पेसिफिकेशंस रिपोर्ट की मानें, तो फोन में 6.53 इंच का LCD टचस्क्रीन डिस्प्ले मिल सकता है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज या 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिल सकती सकती है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर मिलेगा। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ आएगी। फटॉग्रफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। बता दें कि ओप्पो ए52 स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में आता है, जिसकी कीमत 16,990 रुपये है। इसमें 6.50 इंच डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 12MP + 8MP + 2MP + 2MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3aybCUQ
0 Comments