बारिश के मौसम में हमें कई बार ऐसा लगता है कि काश हमारा स्मार्टफोन भी वाटरप्रूफ होता। यानी फोन को बारिश की वजह से छिपाने या बचाने की जरूरत नहीं होती। बारिश में भी फोटो और वीडियो आसानी से बना पाते। ऐसे में यदि आप अपने लिए वाटरप्रूफ स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो हम यहां ऐसे 10 फोन के बारे में बता रह हैं।
वाटरप्रूफ स्मार्टफोन में IP68, IP67 रेटिंग को देखना चाहिए हैं। इन्ही रेटिंग से फोन के वाटरप्रूफ होने का पता चलता है। जैसे, आपके स्मार्टफोन को IP68 या IP67 सर्टिफिकेशन दिया है। तो पहले 6 डिजिट का मतलब है कि आपका फोन डस्ट, मिट्टी और रेत से सुरक्षित है।
दूसरा डिजिट यानी 7 या 8 वॉटरप्रूफ के लिए होता है। 7 रेटिंग बताती है कि फोन 1 मीटर तक गहरे पानी में इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं 8 रेटिंग बताती है कि स्मार्टफोन 1.5 मीटर गहरे पानी में इस्तेमाल हो सकता है।
Hello Hello Dosto mera nam Sameer he or me ish website par hindi me apna knowlage share karta hu
india se hu or india ke logo ke liye kuch help karna chahta hu agar apko hamari website pasand aayi ho to apne dosto ko jarur bataye hamare bare me adhik janne ke liye yahaclick kare.>>
0 Comments