सरोज खान को किया गया सुपुर्द-ए-खाक, परिवार ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

सुपुर्द-ए-खाक हुआ सरोज खान का पार्थिव शरीर Image Source : INSTAGRAM: @SAROJKHANOFFICIAL

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान के पार्थिव शरीर को मलाड के मिठ चौकी के पास मौजूद कब्रिस्तान सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। उनके बेटे राजू खान ने अंतिम विधि पूरी की। राजू खुद भी कोरियोग्राफर हैं। 

सरोज खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। उन्हें पिछले महीने सांस में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनका कोरोना टेस्ट भी हुआ था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उनकी सेहत में सुधार भी हो रहा था, लेकिन एक्यूट डायबिटीज की वजह से उनकी किडनी में कुछ सीरियस कॉम्प्लिकेशंस हुए, जिसके बाद उनकी हालत खराब हो गई। 

मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन

'हवा हवाई' से 'डोला रे डोला' तक, सरोज खान ने अपनी कोरियोग्राफी से इन गानों को बनाया यादगार

सरोज खान को बॉलीवुड में 'मास्टरजी' के नाम से जाना जाता है। उन्होंने दो हजार से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया। इसमें 'एक दो तीन', 'हमको आज कल है इंतजार', 'धक-धक करने लगा', 'कांटे नहीं कटते दिन और रात', 'मार डाला' जैसे सुपरहिट गाने शामिल हैं। भले ही इन गानों को आए सालों बीत चुके हैं, लेकिन लोग आज भी इनके स्टेप्स पॉपुलर हैं। 



from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/38py6qc

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट