'मैं सैफ से कहती थी मुझे अपनी मां के साथ अकेला मत छोड़ो', सास शर्मिला के बारे में अमृता सिंह के वो खुलासे जिससे कई बहुएं करेंगी रिलेट

सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी जितने प्यार के साथ शुरू हुई, उतनी ही कड़वाहट उनके अलग होते समय रिश्ते में घुल गई थी। दोनों की राहें जुदा हुईं, तो एक-एक कर ऐसी चीजें सामने आने लगीं, जिसने सभी को हैरान कर दिया। ऐसे ही एक खुलासे में अमृता ने बताया था कि उनके साथ सास शर्मिला टैगोर का बर्ताव कितना कड़वा था। वैसे अदाकारा ने जो खुलासे किए थे, उस स्थिति से कई बहुएं रोज ही दो-चार होती हैं। सास के साथ रहने में महसूस होता था तनाव अमृता ने इंटरव्यू में बताया था कि वह सैफ अली खान से हमेशा कहती थीं कि उन्हें सास शर्मिला के साथ एक कमरे में अकेला ना छोड़ा करें, क्योंकि यह एक्सपीरियंस उन्हें जबरदस्त तनाव देता था। नॉर्मल परिवारों में भी कई घरों में ऐसी स्थितियां देखने को मिलती हैं, जहां सास से नहीं बनने पर बहू का साथ में रहना तक मुश्किल हो जाता है। सास भले ही मुंह से कुछ न भी कहें, लेकिन उनका कटु व्यवहार और कोल्ड ऐटिट्यूड माहौल में एक अजीब तरह का तनाव पैदा कर देता है, जिससे बहू को ऐसा लगने लगता है, जैसे उसे कहीं पर कैद कर दिया गया हो। इस स्थिति से गुजरने वाली महिलाएं किसी भी तरह से सास के साथ अकेले कहीं पर जाने या फिर एक जगह पर रहने से बचती हैं। जब सास न करे बहू को स्वीकार कहा जाता है कि अमृता का उम्र में बड़ा होना और सैफ का रिलेशनशिप व शादी के बारे में परिवार को पहले से सूचना न देना, शर्मिला को रास नहीं आया था। वह अमृता को अपनी बहू के रूप में स्वीकार नहीं कर सकीं। चाहे लव मैरेज हो या फिर अरेंज्ड मैरेज, यह स्थिति किसी भी महिला के साथ आ सकती है। सास और बहू के बीच ट्यूनिंग जमे ही, यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है। सच बात तो यह है कि जब तक दोनों ओर से आपसी समझौते नहीं किए जाएं, तब तक इस रिश्ते का नॉर्मल हो पाना मुश्किल ही होता है। बहू चाहे कितना ही कर ले, लेकिन अगर सास ने मानस बना रखा है कि वह उसे स्वीकार नहीं करेंगी, तो उसका किया कोई भी काम उन्हें अच्छा नहीं ही लगेगा। पति को निभानी चाहिए ये भूमिका अक्सर देखा जाता है कि ऐसी स्थिति में पति बीच में आने की जगह खुद को सिचुएशन से बाहर रखने में ही अपनी भलाई समझते हैं, ताकि उन्हें इसका तनाव न झेलना पड़े। वे एक ओर पत्नी को दूसरी ओर मां को बातों को इग्नोर करने को कहते हैं। हालांकि, यह चीजों को हल नहीं, बल्कि दोनों के बीच की कड़वाहट को और बढ़ाने का काम करता है। चूंकि पति और बेटा होने के नाते पुरुष अपनी पत्नी व मां दोनों की ही पर्सनैलिटी से वाकिफ होते हैं, ऐसे में उन्हें बीच में आकर दोनों की सुलह कराने की कोशिश करनी चाहिए। उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि घर में रहने के दौरान दोनों के लिए ही ऐसी स्थिति न पैदा हो, जिसमें मानसिक तनाव होने लगे, क्योंकि आखिर में इस पूरी नेगेटिविटी का असर उनकी शादीशुदा जिंदगी पर जरूर पड़ेगा, जो राहें अलग कर सकती हैं।


from Relationship Tips in Hindi, Love Tips in Hindi, Josh E Jawani, sex tips and article , Josh E Jawani, जोश ए जवानी, रिलेशनशिप टिप्स https://ift.tt/30EAFkI

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट