भारतीय सरकार ने सोमवार को टिक टॉक, यूसी ब्राउजर जैसी 59 चीनी एप को बैन कर दिया है। भारत सरकार ने यह फैसला पूर्वी लद्दाख में बीते दिनों चीन और भारत की सेना के बीच हुए हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद उपजे तनाव के बीच लिया है। टिक टॉक स्टार और टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर ने मोदी सरकार के इस फैसले का सपोर्ट किया है।
अशनूर ने मोदी सरकार के इस फैसले का सपोर्ट करते हुए कहा- ये जो डिजिटल स्ट्राइक है, सारे चाइनीज एप को बैन करने का फैसला लिया है, मैं इस फैसले से बहुत खुश हूं और पूरी तरह से इसका सपोर्ट करती हूं। यह सारे एप हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए थे, खासकर युवाओं की जिंदगी का। ये उनके लिए एंटरटेनमेंट का साधन था। जो सबसे ज्यादा डिस्ट्रेक्शन था वो हट गया है अब हम प्रोडक्टिव चीजों पर फोकस कर सकते हैं।
#TikTok star Ashnoor Kaur reacts to ban on 59 Chinese apps pic.twitter.com/FwrGHespQ8
— IndiaTV ShowBiz (@IndiaTVShowbiz) June 30, 2020
अशनूर ने आगे कहा- हम हिंदुस्तानी एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्हें अपने एंटरटेनमेंट का साधन बना सकते हैं। यह फैसला बहुत जरुरी है हमारे आत्मनिर्भर बनने के लिए ताकि हम भारतीय चीजों का इस्तेमाल कर सकें। अशनूर के टिक टॉक पर 3.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
बता दें कि IT मंत्रालय ने बयान में कहा, "हमारे पास विश्वसनीय सूचना है कि ये एप ऐसे गतिविधि में लगे हुए थे, जिससे हमारी संप्रभुता और अखंडता और रक्षा को खतरा था, इसलिए हमने ये कदम उठाए।"
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/3g3nmQO
0 Comments