संगकारा ने कहा- आधुनिक क्रिकेट में विराट-रोहित की जोड़ी नंबर-1, दोनों ने हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमारा संगकारा ने कहा कि क्रिकेट के हर युग में एक बेहतरीन जोड़ी देखने को मिलती है। इस आधुनिक युग में भारत के पास दुनिया की नंबर-1 जोड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के रूप में मौजूद है। इन दोनों ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है।

कोहली और रोहित दोनों ने तीनों फॉर्मेट में अब तक 35930 रन बनाए हैं। संगकारा का मानना है कि इन दोनों का जलवा ठीक उसी प्रकार है, जैसे 1990 और शुरुआती 2000 के दशक में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ का रहा था।

अच्छे शॉट के लिए ज्यादा ताकत की जरूरत नहीं होती
संगकारा ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में कहा, ‘‘भारतीय टीम में आधुनिक क्रिकेट के दो शानदार खिलाड़ी कोहली और रोहित हैं। वे पारंपरिक शॉट खेलते हैं और उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसके अच्छे नतीजे भी सामने आए हैं। अच्छे शॉट लगाने के लिए ज्यादा ताकत या बहुत प्रयास करने की जरूरत नहीं होती है।’’

विराट-रोहित ने कड़ी मेहनत की है
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अध्यक्ष संगकारा ने कहा, ‘‘विराट और रोहित की प्रतिभा कुछ खास है। कोरोना के कारण बने आईसीसी के नए दिशा-निर्देशों से शायद वनडे में रन बनाना और आसान हो जाएगा। लेकिन, तथ्य यही हैं कि इन दोनों ने सभी फॉर्मेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मेरा मानना है कि दोनों ने कड़ी मेहनत की है, इसलिए उनका बहुत सम्मान किया जाना चाहिए।’’

गांगुली-द्रविड़ भी पारंपरिक शॉट खेलते थे
संगकारा ने कहा , ‘‘यदि आप राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली को देखें, तो वे भी पारंपरिक खेल ही खेलते हैं। दोनों बहुत शानदार शॉट्स खेलते थे और तकनीकी तौर पर भी मजबूत हैं। राहुल तकनीकी तौर पर थोड़े ज्यादा मजबूत हैं। वहीं, विराट और रोहित पारंपरिक होने के साथ-साथ खतरनाक भी हैं, जिसकी वास्तव में प्रशंसा की जानी चाहिए। वे किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को पीट सकते हैं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने तीनों फॉर्मेट में अब तक 35930 रन बनाए हैं। कुमारा संगकारा का मानना है कि इन दोनों का जलवा ठीक उसी प्रकार है, जैसे 1990 और शुरुआती 2000 के दशक में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ का रहा था।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zUxJqx

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट