बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लॉकडाउन में मजदूरों के मसीहा बने हुए हैं। वह उन्हें उनके घर पहुंचाने में मदद कर रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन लागू किया गया है। जिसकी वजह से जो जहां है वहीं फंस गया है। इस समय में सबसे ज्यादा दिक्कत दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है। ऐसे में सोनू सूद उन लोगों को घर पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम कर रहे हैं। साथ ही खाने-पीने का इंतजाम भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सोनू की खूब तारीफ हो रही है। 24 घंटे लोगों की सेवा में लगे रहने वाले सोनू से एक फैन ने पूछा क्या आपको नींद नहीं आता है? सोनू ने इसका दिल जीतने वाला जवाब दिया है।
एक फैन ने लिखा- सोनू सर, आपको नींद नहीं आता क्या? दिन हो या रात सभी के मैसेज का रिप्लाई करते हैं आप, 24 घंटे सेवा के लिए तैयार हैं लोगों की। आज आप लोगों के लिए मसीहा बन गए हैं। शुक्रिया सर और लव यू।
एक बार सब घर पहुँच जाएँ। फिर आराम से सोएँगे। https://t.co/zod6VZGZN1
— sonu sood (@SonuSood) May 28, 2020
सोनू ने जवाब दिया-एक बार सब घर पहुंच जाए। फिर आराम से सोएंगे। सोनू सूद का यह ट्वीट बहुत वायरल हो रहा है । सोनू का यह सादगी भरा रिप्लाई सभी का दिल जीत रहा है।
सैलून जाने के लिए यूजर ने सोनू सूद से मांगी मदद, एक्टर ने ट्विटर पर दिया मजेदार जवाब
कुछ समय पहले सोनू सूद ने व्हाट्स एप नंबर शेयर किया था। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके लिखा था- आपके संदेश हमें इस रफ्तार से मिल रहे हैं। मैं और मेरी टीम पूरी कोशिश कर रहे हैं हर किसी को मदद पहुंचे। लेकिन अगर इसमें हम कुछ मैसेजेस को मिस कर दें, उसके लिए मुझे क्षमा कीजिएगा।'
आपके संदेश हमें इस रफ़्तार से मिल रहें हैं। मैं और मेरी टीम पूरी कोशिश कर रहें हैं हर किसी को मदद पहुँचे! लेकिन अगर इस में हम कुछ मेसजेज़ को मिस कर दें, उसके लिए मुझे क्षमा कीजिएगा 🙏 pic.twitter.com/wS7vVk9bjv
— sonu sood (@SonuSood) May 27, 2020
प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे सोनू सूद की माधवन और विवेक ओबेरॉय ने की तारीफ, कहा- तुम पर गर्व है
आपको बता दे सोनू सूद की इस नेक काम में मशहूर शेफ विकास खन्ना भी शामिल हो चुके हैं। वो बसों में बैठे लोगों को खाना खिला रहे हैं। साथ ही दूसरी जगहों पर भी जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। विकास खन्ना ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी है।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/3gELTwP
0 Comments