लॉकडाउन में आमिर खान परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। आमिर को परिवार के साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता है वह बच्चों के साथ एक्टिविटी करते रहते हैं। आमिर खान की बेटी इरा खान ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें पूरा परिवार साथ में फिल्म देखता नजर आ रहा है। फोटो में आमिर सूट पहनकर तैयार बैठे हैं।
आमिर खान परिवार के साथ नेटफ्लिक्स की नई फिल्म मिसेज सीरियल किलर देख रहे हैं। इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और मनोज वाजपेयी अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं। इस सीरीज से आमिर खान की भतीजी जायन मारी खान ने डेब्यू किया है।
इरा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा-और ये शुरूआत हो गई जायन। मैं तुमसे प्यार करती हूं और तुमपर बहुत गर्व है साथ ही तुम्हारे लिए खुश हूं। क्वारेंटाइन या नहीं, WW3 या नहीं, बुरा सप्ताह या महान वर्ष, हम हमेशा आपके साथ वहां से गुजरेंगे। महान और भयानक के माध्यम से! फैन पोस्टर पर आपको चकित कर रहा है और रेड कार्पेट पर शर्मिंदा है। मुझे खेद है कि हम आपके साथ शारीरिक रूप से वहां नहीं थे। लेकिन मुझे यकीन है कि आप पंचगनी में हूटिंग और चीयरिंग सुन सकते हैं! फिल्म जगत में आपके करियर की शुरुआत पर बधाई। ”
वहीं आमिर खान लोगों से कोरोना वॉरियर्स के काम का सम्मान करने को कह रहे हैं। वह दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने पीएम केयर फंड औप महाराष्ट्रे फंड में भी योगदान दिया है।
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/35oiukW
0 Comments