जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की सलमान खान के वर्कआउट करते हुए तस्वीर, लिखा- फैन्स अभी और फोटोज आना बाकी हैं

जैकलीन फर्नांडिस और सलमान खान Image Source : INTSAGRAM

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान लॉकडाउन में अपनी फेवरेट एक्टिविटी कर रहे हैं। वह कभी पेंटिग करते हैं तो कभी गाना गाते हैं। लॉकडाउन में सलमान खुद को बिजी रखने की कोशिश कर रहे हैं।सलमान इस समय परिवार और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के साथ पनवेल फार्महाउस पर हैं।सलमान खान ने हाल ही में वर्कआउट करते हुए फोटो शेयर किया था। सलमान अपनी आने वाली फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।सलमान की दोस्त जैकलीन ने अब उनके वर्कआउट करते हुए फोटो शेयर की है।

जैकलीन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- गिफ्ट या कठिन परिश्रम? मुझे लगता है कि वह हर रोज के लिए आभारी है और सर्वशक्तिमान ने जो उन्हें पद दिया है, उसका सम्मान करते हैं। सलमान खान के सभी फैन्स- अभी बहुत कुछ आने वाला है। बने रहें, सुरक्षित रहें।

जैकलीन और सलमान की दोस्ती काफी अच्छी है। दोनों किक, रेस 3 जैसी फिल्में में काम कर चुके हैं।दोनों की केमिस्ट्री फैन्स को काफी पसंद आती है। जैकलीन के फोटो शेयर करने के बाद उस पर फैन्स के कमेंट आने लगे थे। एक फैन ने लिखा- ये है जलवा वहीं दूसरे ने लिखा- भाई शानदार है।

सलमान खान ने भी कुछ दिन पहले वर्कआउट करते हुए फोटो शेयर की थी। इस फोटो में जैकलीन भी नजर आ रही है। फोटो शेयर करते हुए सलमान ने लिखा- जैकी चोरी चोरी चुपके चुपके फोटो लेती हुई पकड़ी गई। उन्होंने इसके बाद एक और तस्वीर ली। जिसे वह खुद पोस्ट करेंगी।



from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/35usfhF

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट