'कपिल शर्मा शो' पर एक बार फिर नजर आएंगे इरफान खान और ऋषि कपू, टेलिकास्ट होगें पुराने एपिसोड

इरफान खान  और ऋषि कपूर Image Source : INSTAGRAM

इस  वीकेंड पर कपिल शर्मा शो के दो शानदार एपिसोड्स टेलिकास्ट होने वाले हैं। यह दो एपिसोड्स इरफान खान और ऋषि कपूर के होंगे। इरफान खान बुधवार को इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे। इरफान के बाद गुरुवार को ऋषि कपूर ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। ऋषि कपूर बीते दो सालों से कैंसर से लड़ रहे थे। दोनों के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है।

इरफान खान और ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देने के लिए द कपिल शर्मा शो के मेकर्स ने पुराने एपिसोड्स को दोबारा टेलिकास्ट करने का फैसला लिया है। कॉमेडियन कीकू शारदा ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि भी की थी।  उन्होंने ट्वीट किया- इस हफ्ते प्यार और आकर्षक ऋषि कपूर सर को याद करते हुए, यह वही है जो महापुरूषों से बना है। इस एपिसोड में ऋषि कपूर के साथ उनकी पत्नी नीतू कपूर भी नजर आएंगी।

दूसरे ट्वीट में कीकू शारदा ने लिखा- द कपिल शर्मा शो में इस हफ्ते तारकीय प्रतिभा और अद्भुत मानव इरफान सर को याद करते हुए। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं सर और बहुत याद करते हैं। इस एपिसोड में इरफान खान अपनी टीम के साथ हिंदी मीडियम के प्रमोशन के लिए आए थे।

दोनों एपिसोड्स शनिवार और रविवार रात 9 बजे टेलिकास्ट होंगे।



from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/35syhPH

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट