इस वीकेंड पर कपिल शर्मा शो के दो शानदार एपिसोड्स टेलिकास्ट होने वाले हैं। यह दो एपिसोड्स इरफान खान और ऋषि कपूर के होंगे। इरफान खान बुधवार को इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे। इरफान के बाद गुरुवार को ऋषि कपूर ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। ऋषि कपूर बीते दो सालों से कैंसर से लड़ रहे थे। दोनों के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है।
इरफान खान और ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देने के लिए द कपिल शर्मा शो के मेकर्स ने पुराने एपिसोड्स को दोबारा टेलिकास्ट करने का फैसला लिया है। कॉमेडियन कीकू शारदा ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि भी की थी। उन्होंने ट्वीट किया- इस हफ्ते प्यार और आकर्षक ऋषि कपूर सर को याद करते हुए, यह वही है जो महापुरूषों से बना है। इस एपिसोड में ऋषि कपूर के साथ उनकी पत्नी नीतू कपूर भी नजर आएंगी।
This weekend remembering the loving and charming #RishiKapoor sir , this is what Legends are made of #WemissYou ❤️❤️❤️@SonyTV @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/LEDxJqWThp
— kiku sharda (@kikusharda) May 2, 2020
दूसरे ट्वीट में कीकू शारदा ने लिखा- द कपिल शर्मा शो में इस हफ्ते तारकीय प्रतिभा और अद्भुत मानव इरफान सर को याद करते हुए। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं सर और बहुत याद करते हैं। इस एपिसोड में इरफान खान अपनी टीम के साथ हिंदी मीडियम के प्रमोशन के लिए आए थे।
Remembering the stellar talent and amazing human being #IrrfanKhan sir in this weekend episodes of #TKSS ,,,,, we love you sir and miss you dearly ❤️❤️@SonyTV @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/EcJhSpXWzX
— kiku sharda (@kikusharda) May 2, 2020
दोनों एपिसोड्स शनिवार और रविवार रात 9 बजे टेलिकास्ट होंगे।
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/35syhPH
0 Comments