अंकिता लोखंडे के अपार्टमेंट की बिल्डिंग को किया गया सील, वहां रहने वाला शख्स निकला कोरोना पॉजिटिव

फोटो क्रेडिट: अंकिता लोखंडे इंस्टाग्राम अकाउंट

फेमस टीवी और फिल्म एक्ट्रसे अंकिता लोखंडे के मुंबई के मलाड स्थित अपार्टमेंट के कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया गया है, क्योंकि वहां रहने वाले एक शख्स का पिछले हफ्ते कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है। इस बिल्डिंग में अशिता धवन, शैलेश गुलाबी, नताशा शर्मा, आदित्य रेडिज और मिश्कत वर्मा जैसी हस्तियां भी रहती हैं। ये सभी टीवी के जाने-माने कलाकार हैं।  

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज हाल ही में स्पेन से वापस लौटा था। वो बिल्डिंग की डी-विंग में रहता है। वो एयरपोर्ट पर नेगेटिव आया था, लेकिन उसे 15 दिनों तक सेल्फ क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया था। उसे 12वें दिन कुछ लक्षण दिखे तो उसे और उसकी पत्नी को हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां, वो पॉजिटिव निकला। हालांकि, उसकी वाइफ का टेस्ट नेगेटिव आया है।'

रिपोर्ट के अनुसार, जितने भी लोग इस कपल के कॉन्टेक्ट में आए हैं, उनका कोरोना वायरस टेस्ट किया गया। हालांकि, किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई। सूत्र ने ये भी बताया कि बिल्डिंग के बाहर पुलिस मौजूद है और किसी को भी अंदर आने या बाहर जाने की इजाजत नहीं है।

अशिता धवन ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'हां, मेरी विंग में रहने वाले एक शख्स को कोरोना हुआ है। उसका इलाज चल रहा है। मैं बीएमसी और मुंबई पुलिस की तारीफ करना चाहती हूं, क्योंकि एक दिन पहले मेरी सास की दवाईयां खत्म हो गई थीं और पास में मौजूद मेडिकल स्टोर में सामान खत्म हो गया था, जिसके चलते वो बंद था। ऐसे में बीएमसी ने हर अपार्टमेंट वाले से दवाईयों की लिस्ट ली और उन्हें लाकर दिया। वो हर किसी की सुरक्षा कर रहे हैं और उनका ध्यान रख रहे हैं। ये हम सभी के लिए संकट की स्थिति है। हमें सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया है और हम इस वायरस से लड़ने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की सभी गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं।'

बता दें कि देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है, लेकिन इस घातक महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ये आंकड़ा 3 हजार के पार पहुंच गया है। 



from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/3aLezk9

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट