पुलकित सम्राट लॉकडाउन में गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा के लिए बन गए हैं कुक, बना रहे हैं खास डिशेज

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा Image Source : INSTAGRAM

देश भर में कोरोनावायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए जारी लॉकडाउन में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज अपनी पसंदीदा व्यंजनों को बनाने में जुटे हुए हैं और अपने इस हुनर से वे खूब वाहवाही भी लूट रहे हैं। अभिनेता पुलकित सम्राट ने हाल ही में प्रॉन बनाकर अपनी गर्लफ्रेंड व अभिनेत्री कृति खरबंदा को हैरत में डाल दिया। कृति ने इंस्टाग्राम पर पुलकित द्वारा बनाई गई प्रॉन करी की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "और फिर स्वादिष्ट खाना बनकर तैयार हुआ! पुलकित सम्राट अपने कूकिंग स्किल्स को शो ऑफ कर रहे हैं।"

kriti kharbanda instagram story

कृति खरबंदा इंस्टाग्राम स्टोरी

अभी कुछ दिनों पहले कृति ने एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें पुलकित उनके बालों में चंपी करते नजर आ रहे थे। उन्होंने इस पर चुटकी लेते हुए यह भी कहा था कि उनकी जिंदगी का अब नया लक्ष्य पुलकित को उन्हें चंपी दिलाना है!

इस बीच, पुलकित ने भी इंस्टाग्राम पर एक हस्की कुत्ते के साथ अपनी एक मोनोक्रॉम तस्वीर साझा की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "एक दूजे के लिए।"

अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में कृति 'तैश' में नजर आएंगी, जबकि पुलकित 'तैश' व 'हाथी मेरे साथी' में काम करते दिखेंगे।

(इनपुट-आईएएनएस)



from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2W74U1f

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट