घर के कामों के चलते स्क्रिप्ट नहीं पढ़ पा रही हैं ऋचा चड्ढा, खाना पकाते समय जला दी लकड़ी की कलछी

खाना पकाते समय ऋचा चड्ढा से जल गई कलछी

मुंबई: कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है। ऐसे में ज्यादातर बॉलीवुड हस्तियां घर पर ही मौजूद हैं। सेलेब्स घर के काम कर रहे हैं। इनमें एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा भी शामिल हैं। वो सेल्फ आइसोलेशन के दौरान खाना बनाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन उन्होंने खाने के साथ-साथ लकड़ी की कलछी भी जला दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है।

ऋचा ने बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में जलती हुई एक लकड़ी की कलछी की तस्वीर को साझा कर बताया कि खाना बनाने के मामले में वह कितनी बुरी हैं। उन्होंने लिखा कि उन्हें खाना बनाना बिल्कुल पसंद नहीं है।

ऋचा ने लिखा, "मैंने सिर्फ खाना ही नहीं बल्कि कलछी को भी जला दिया।" ऋचा ने यह भी बताया कि वह अभी स्क्रिप्ट्स नहीं पढ़ पा रही हैं क्योंकि वह घर के कामों में व्यस्त हैं।

richa chadha

ऋचा चड्ढा ने खाना पकाते समय जलाई लकड़ी की कलछी

ऋचा की निजी जिंदगी की बात करें, तो वह और उनके बॉयफ्रेंड अली फजल इस साल अप्रैल में शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते उन्होंने अपनी शादी को साल के आखिर तक के लिए टाल दिया है।



from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2UCFkBA

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट