मुंबई: कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश सहमा हुआ है। हर कोई घरों में कैद रहने के लिए मजबूर है। ऐसे में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रख रही हैं। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में दुनिया भर में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के निस्वार्थ सेवा की सराहना करने के लिए इंटरनेट का सहारा लिया है।
बिग बी ने एक कार्टून साझा किया, जिसमें डॉक्टरों ने अपने कंधे पर ग्लोब उठा रखा है, जो किसी एटलस की तरह नजर आ रहा है। अभिनेता ने साझा किया कि संकट के इन समय में मेडिकल कम्युनिटी के प्रयासों ने उन्हें फिल्म 'कुली' के उस गीत की याद दिला दी, जिसके बोल 'सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं' था।
T 3491 - " सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं ..." 🎼
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 3, 2020
( my song from film 'Coolie' ) pic.twitter.com/XfeSIYSn3R
बिग बी की इस पोस्ट को अन्य लोगों ने सराहा जिनका कहना था कि सारी कठिनाइयों का सामना करते हुए डॉक्टर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। एक प्रशंसक ने कमेंट किया, "सही बात है सर जी। मेरे बेटे और बहू दोनों मेडिकल फील्ड में हैं। उचित गाना।"
T 3480 -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 24, 2020
"हाथ हैं जोड़ते विनम्रता से आज हम ,
सुनें आदेश प्रधान का , सदा तुम और हम ;
ये बंदिश जो लगी है , जीवदायी बनेगी ,
21 दिनों का संकल्प निश्चित Corona दफ़नाएगी " !!!
~ अमिताभ बच्चन pic.twitter.com/Hq35etxSz0
बता दें कि देश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ये आंकड़ा 2500 के पार पहुंच गया है, जबकि मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इसे फैलने से रोकने के लिए भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है।
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/3bQerA1
0 Comments