प्रधानमंत्री मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी। इस दौरान लोग घर पर ही रहें इसके लिए सरकार से 'रामायण' के दोबारा प्रसारण की घोषणा की थी। रामायण के साथ कई पुराने सीरियल्स का प्रसारण दोबारा से दूरदर्शन पर हो रहा है। रामायण का टेलिकास्ट रोज सुबह 9 बजे होता है मगर शुक्रवार यानि 3 अप्रैल को रामायण का टेलिकास्ट इस समय नहीं होगा। शुक्रवार को सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री मोदी लोगों के साथ वीडियो संदेश साझा करने आएंगे। जिसकी वजह से रामायण के प्रसारण में थोड़ी देरी होगी।
प्रसार भारती ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा- 9 बजे प्रधानमंत्री देश के साथ महत्वपूर्ण वीडियो मैसेज साझा करेंगे जिसकी वजह से रामायण के टेलिकास्ट में कुछ मिनटों की देरी होगी।
In view of the Important Video Message from the Hon’ble PM tomorrow morning, the telecast of Ramayan on @DDNational will be delayed by a few minutes. https://t.co/5CFJ8QOp4v
— Prasar Bharati (@prasarbharati) April 2, 2020
बीते दिन प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि वह शुक्रवार को सुबह 9 बजे जनता के साथ एक वीडियो मैसेज शेयर करेंगे।
जब 'राम' ने खुद देखी 'रामायण', परिवार के साथ वायरल हुई अरुण गोविल की तस्वीर
रामायण का प्रसारण 28 मार्च से दूरदर्शन पर शुरू हुआ है। इसका पहला एपिसोड सुबह 9 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9 बजे टेलिकास्ट हुआ था। रामायण के बाद महाभारत का प्रसारण भी शुरू हो चुका है। इसका प्रसारण दिन में 12 बजे और शाम को 7 बजे होता है।
रामायण में सीता का किरदार निभा चुकी दीपिका चिखलिया असल जिंदगी में लगती हैं ऐसी
आपको बता दें रामायण का टेलिकास्ट जब हुआ करता था तब इसे देखने के लिए सड़के खाली हो जाया करती थी लोग टीवी के सामने इकट्ठा हो जाया करते थे।
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2wXNAmR
0 Comments