खेल डेस्क. यूरोपियन यूनियन ऑफ फुटबॉल एसोसिएशन (यूईएफए) ने कहा कि यदि जून तक फुटबॉल नहीं शुरू हुए तो हम मौजूदा सीजन गंवा सकते हैं। कोरोनावायरस के कारण यूरोपियन फुटबॉल स्थगित है। यूईएफए के अध्यक्ष अलेक्जेंडर सेफरिन ने कहा है कि अगर हम जून के अंत तक लीग को फिर से शुरू नहीं कर सके तो मौजूदा सीजन को खत्म करना पड़ सकता है। सेफरिन ने कहा हम बिना फैंस के मुकाबले करा सकते हैं। हमारे पास तीन विकल्प हैं। पहला मई के मध्य में इसे शुरू किया जाए। दूसरा जून और तीसरा जून के अंत में। उन्होंने कहा, ‘एक संभावना यह भी है कि अगले सीजन की शुरुआत यहीं से हो। इसके बाद नया सीजन शुरू किया जाए।''
कोरोना के कारण सीएएस में अपील नहीं कर सकी मैनचेस्टर सिटी
यूईएफए ने साल की शुरुआत में इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी के चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग में खेलने पर दो साल का बैन लगाया था। क्लब पर फाइनेंशियल फेयर प्ले का उल्लंघन करने का आरोप था। इस फैसले के खिलाफ सिटी कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) में अपील करने वाली थी। लेकिन कोरोनावायरस की वजह से अभी तक ऐसा नहीं कर पाई है। सनडे मिरर के अनुसार सिटी के बॉस को जानकारी मिली है कि आर्सनल ने अन्य क्लब के साथ मिलकर सीएएस की पत्र लिखा है। इसमें बैन बरकरार रखने की मांग की गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UKBdSZ
0 Comments