साकिब सलीम ने की 83 को-स्टार रणवीर सिंह की तारीफ, कहा- बेहद प्यारे और खुले दिमाग वाले इंसान

रणवीर सिंह और साकिब सलीम

अभिनेता साकिब सलीम '83' के साथ बड़े पर्दे पर फिर से नजर आने वाले हैं। वह फिल्म में अपने सह-अभिनेता रणवीर सिंह से काफी प्रभावित हैं और उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। रणवीर के साथ उनके समीकरण के बारे में पूछे जाने पर साकिब कहते हैं, "रणवीर एक बेहद सहज इंसान हैं, इसलिए एक प्रकार से हमें अपने समीकरण पर कोई काम नहीं करना पड़ा। सब कुछ बेहद स्वाभाविक तौर पर हुआ, क्योंकि वह एक बेहद प्यारे और खुले दिमाग वाले इंसान हैं। वह आपके पास हमेशा आपको गले लगाने के लिए बाहें फैलाकर आते हैं। वह एक सहृदय व्यक्ति हैं। मुझे नहीं लगता है कि हमें उनके साथ समीकरण बनाने में कोई मेहनत करनी पड़ी।"

साल 1983 में क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित इस फिल्म में साकिब उस वक्त टीम के उप-कप्तान मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका निभा रहे हैं। अमरनाथ को उनकी टीम के सदस्य जिमी के नाम से जानते थे और वह टीम के तत्कालीन कप्तान कपिल देव के काफी करीबी मित्र थे। साकिब लोअर परेल मॉल में एक क्रिकेट सत्र की शुरुआत की, जिसमें वे युवा लड़कियों को क्रिकेट के टिप्स देते दिखाई दे रहे हैं।

View this post on Instagram

A phenomenal victory that left the whole country in awe of the Indian Cricket Team. Here are the champions who brought home the World Cup in 1983! 🇮🇳 Presenting the First Look of 83. #ThisIs83 #83FirstLook @ikamalhaasan #AkkineniNagarjuna @ranveersingh @kabirkhankk @rkfioffl @annapurnastudios @deepikapadukone @sarkarshibasish #SajidNadiadwala @vishnuinduri @ipritamofficial #SupriyaYarlagadda @vishnuinduri @reliance.entertainment @fuhsephantom @nadiadwalagrandson @vibrimedia @ynotxworld @sash041075 @apinternationalfilms @zeemusiccompany #GlobalCinemas @pvrpictures @83thefilm @pankajtripathi @tahirrajbhasin @actorjiiva @thejatinsarna @iamchiragpatil @dinkersharmaa @nishantdahhiya @harrdysandhu @issahilkhattar @ammyvirk @adinathkothare @dhairya275 @rbadree

A post shared by Saqib Saleem (@saqibsaleem) on

लड़कियों के लिए क्रिकेट सत्र की शुरुआत करने के बारे में अभिनेता ने कहा कि क्रिकेट एक लिंग विशेष यानी सिर्फ पुरुषों का खेल नहीं है। हमारे देश में महिलाएं बेहद प्रतिभाशाली हैं। मैं बस उन्हें प्रेरित करना चाहता हूं और उन्हें बड़े सपने देखने के लिए कहना चाहता हूं। किसे पता, हमें दूसरी मिताली राज मिल जाए।

बहरहाल, अभिनेता ने महिला क्रिकेट को ठीक से बढ़ावा ना मिलने पर सहमति जताते हुए कहा, "मुझे लगता है, अब समय बदल रहा है। बीते समय में महिलाएं केवल घर के कामकाज तक सीमित रहा करती थीं, लेकिन आज बहुत सारी महिलाएं अपने सपने को बिना किसी रुकावट के हासिल कर रही हैं।"

इस आधुनिक समय में महिलाएं न केवल घर के कामकाज तक सीमित हैं, बल्कि वो इसके साथ-साथ अपने सपने को भी साकार कर रही हैं। मैं आशा करता हूं कि इस बदलाव से महिलाएं और भी सशक्त बनें।

साकिब को यह भी लगता है कि खेल को स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल करना और महिला एथलीटों को बढ़ावा देना बहुत महत्वपूर्ण है।

कबीर खान '83' फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह कपिल देव कि भूमिका निभाएंगे जो 1983 वल्र्ड कप के कप्तान थे। यह फिल्म 10 अप्रैल से सिनेमाघरों देखी जा सकेगी।



from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2Tl2LPl

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट