वॉशिंगटन. संयुक्त राज्य अमेरिका के ग्रामीण इलाकों में कोरोनोवायरस महामारी शहरों के मुकाबले ज्यादा कहर बरपा सकती है। यहां न पर्याप्त संख्या डॉक्टर-अस्पताल है और ना ही सड़कें उपलब्ध हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में अब तक कोरोनावायरस के एक लाख 35 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इनमें दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है। महामारी का केंद्र न्यूयॉक शहर है। यहीं सबसे ज्यादा संक्रमित हैं। इसे अलावा अर्कांसस, मिसिसिपी, जॉर्जिया और साउथ कैरोलिना जैसे मिडवेस्ट और साउथ के ग्रामीण अंचलों में भी कोरोनावायरस के संक्रमण फैलने की संकेत मिले हैं।
फैमिली फिजिशियन और कोडिक इलाके के नेटिव एसोसिएशन के डायरेक्टर एलिस प्लेटनिकॉफ ने कहा, कुछ क्षेत्रों में हमारी क्षमता सीमित होगी, न केवल उपकरणों के मामले में बल्कि कर्मचारियों में भी। जब कोरोनावायरस से संक्रमण के मामले बढ़ते हैं, तब हमारी चिंताओं काबढ़ना लाजमी है। शुक्रवार को एलास्का 85 मामले सामने आए और यहां कोरोनावायरस से पहली मौत भी हुई।
अलास्का में 59,000 लोगों को मेडिकल फेसेलिटी की जरूरत होगी
विशेषज्ञों के मुताबिक, राज्य की 737500 जनसंख्या का 40 से 70% हिस्सा कोरोनावायरस की चपेट में सकता है। प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर 20% जनसंख्या यानि 59,000 लोगों के चिकित्सा सुविधा की जरूरत होगी। अलास्का में 1500 बेड वाला जनरल हॉस्पिटल है। कुछ स्थानों पर नया मेडिकल सेट-अप तैयार करने में दूसरी जगहों के मुकाबले वक्त ज्यादा लग सकता है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के शोध डेटा के मुताबिक, चर्चित पर्यटनस्थलों जैसे की ब्लेन काउंटी, इडाहो, होम टू सन वैली, न्यूयॉर्क के आसपास के इलाके जैसे पहले कोरोनावायरस के संक्रमण से अधिक प्रभावित हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bzvFBx
0 Comments