बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर, रोशमी बनिक साथ सीजन 10 के मनु पंजाबी सबा और सोमी खान की बहन की शादी में जयपुर गए। शादी की कुछ फोटोज पहले ही आ चुकी हैं। अब सबा ने कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें दीपक ठाकुर, मनु पंजाबी सभी लोग मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
निकाह की फोटोज शेयर करते हुए सबा ने लिखा- साथ में खूबसूरत यादें बनाई हैं जो जिंदगीभर साथ रहेंगी। सोमी ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें सभी लोग डांस करते नजर आ रहे हैं।
दीपक ठाकुर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- पिंक सिटी में सभी खान के साथ शादी वाली फोटो।
सबा और सोमी दोनों ही शादी में बेहद सुंदर लग रही थीं। रोशमी बनिक ट्रेडिशनल अवतार में खूबसूरत लग रही थीं।
आपको बता दें दीपक ठाकुर बिग बॉस 12 के टॉप 3 फाइनलिस्ट थे। वह टॉप 3 में अकेले कॉमनर थे। मनु पंजाबी बिग बॉस सीजन 10 के तीसरे रनर अप थे। वह 10 लाख रुपये लेकर घर से बाहर हो गए थे।
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2VNFpUa
0 Comments