दीपक ठाकुर ने बिग बॉस 12 के घर में एक कॉमनर के रूप में एंट्री ली थी और अपने बेबाक अंदाज से काफी फेमस हुए। घर के अंदर दीपक अपने गानों से सोमी के इंप्रेस करते नजर आए। लेकिन घर से निकलते ही सोमी और दीपक अच्छे दोस्त बन गए। वहीं दोनों एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं। सोशल मीडिया में दोनों की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। दरअसल दीपक सोमी की बहन की शादी अंटेड करने जयपुर पहुंचे हैं।
बिग बॉस-12 की कंटेस्टेंट सोमी खान और सबा खान की बहन सना खान की शादी में शिरकत करने दीपक ठाकुर ही नहीं बल्कि रोशमी बानिक भी पहुंची।
खान सिस्टर्स के साथ दीपक ठाकुर ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की है। जिसमें वह अपनी दोस्त सोमी खान और उनकी बहनों के साथ नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा एक तस्वीर में बिहार में रहने वाले दीपक रोशमी बालिन के साथ नजर आ रहे हैं। रोशमी ने अपने इंस्टाग्राम पर फंक्शन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'बन्नों मेरा स्वैगर लागे सेक्सी'
बिग बॉस-12 की कंटेस्टेंट सबा खान ने बहन की शादी में खूब डांस किया। इस एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोमी खान, सबा खान और दुल्हन बनीं सना खान ढोल पर धमाकेदार डांस कर रही हैं।
आपको बता दें कि सोमी और दीपक के बीच किसी बात की गलतफहमी हो गई थी। जिसके कारण दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था। लेकिन बाद में सभी बातों सुलझ गई और दोनों अच्छे दोस्त बन गए।
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2PFaMwe
0 Comments