महालूट ऑफर! इतने सस्ते Smartphone मिल रहे Amazon पर, ग्राहकों की हो गई चांदी

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) पर Amazon Fab Phone Fest 25 फरवरी से शुरू हो गया है और 28 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान OnePlus, Xiaomi, iQOO और अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ लिया जा सकता है। इसी बीच , , , और समेत अन्य स्मार्टफोन पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। यहां हम आपके लिए स्मार्टफोन पर कुछ बेस्ट डील्स लेकर आए हैं। OnePlus Nord 2 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो OnePlus Nord 2 5G में 6.43 इंच की डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा की बात करें इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.88 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.25 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.5 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/2.45 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। स्टोरेज के लिए इस स्मार्टफोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड OxygenOS 11.3 पर काम करता है। कलर ऑप्शन के मामले में यह स्मार्टफोन Blue Haze, Gray Sierra और Greenwood में उपलब्ध है। डाइमेंशन के लिए इस स्मार्टफोन की लंबाई 158.90 mm, चौड़ाई 73.20 mm, मोटाई 8.25 mm और वजन 189.00 ग्राम है। सेंसर के लिए इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास/मैग्नेटोमीटर सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर है। ऑफर की बात की जाए तो OnePlus Nord 2 5G के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत 29,999 रुपये है, लेकिन इसे Amazon Fab Phone Fest के दौरान कैशबैक के बाद कीमत कम हो जाती है। इस पर ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान पर 3000 रुपये का कैशबैक लिया जा सकता है, जिसके बाद कीमत 26,999 रुपये रुपये हो जाती है। वहीं पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज करने पर 15,150 रुपये की छूट ली जा सकती है। Xiaomi 11 Lite NE 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के लिए Xiaomi 11 Lite NE 5G में 6.55 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। प्रोसेसर के लिए इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर है। कैमरा के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.79 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। वहीं फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। स्टोरेज के लिए इस स्मार्टफोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1000GB तक बढ़ाया जा सकता है। बैटरी बैकअप के मामले में इस स्मार्टफोन में 4250mAh की बैटरी दी गई है जिसे 33W फास्ट चार्जिंग से सपोर्ट मिलता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के मामले में इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी दी गई है। डाइमेंशन के लिए इस स्मार्टफोन की लंबाई 160.53 mm, चौड़ाई 75.73 mm, मोटाई 6.81 mm और वजन 158.00 ग्राम है। कलर ऑप्शन के लिए यह स्मार्टफोन Bubblegum Blue, Peach Pink, Snowflake White और Truffle Black में उपलब्ध है। सेंसर के मामले में इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास मैग्नेटोमीटर सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर और एंबिएंट लाइट सेंसर है। ऑफर की बात की जाए तो Xiaomi 11 Lite NE 5G के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत 33,999 रुपये है, लेकिन इसे Amazon Fab Phone Fest के दौरान 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। अमेजन कूपन के इस्तेमाल पर 1,000 रुपये की बचत होती है। इस पर HDFC Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान पर 3500 रुपये का कैशबैक लिया जा सकता है, जिसके बाद कीमत कम होती है। वहीं पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज करने पर 19,900 रुपये की छूट ली जा सकती है। iQOO 9 Pro 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो iQOO 9 Pro 5G में 6.67 इंच की LTPO2 AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 3200 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। प्रोसेसर की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Qualcomm SM8450 Snapdragon 8 Gen 1 (4 nm) पर काम करता है। कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.3 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.5 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है जो कि 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी को सिर्फ 20 मिनट में 100% चार्ज किया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Funtouch 12 पर काम करता है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 164.8 mm, चौड़ाई 75.2 mm, मोटाई 8.8 mm और वजन 204 ग्राम है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन को Legend White, Dark Cruise और Orange में उपलब्ध है। सेंसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरो सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 3.5mm जैक, एनएफसी, इंफ्रारेड पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी दिया गया है। ऑफर की बात की जाए तो iQOO 9 Pro 5G के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत 74,990 रुपये है, लेकिन इसे Amazon Fab Phone Fest के दौरान 64,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान पर 6000 रुपये का कैशबैक लिया जा सकता है, जिसके बाद कीमत कम होती है। वहीं पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज करने पर 20,800 रुपये की अधिकतम छूट ली जा सकती है। Apple iPhone 12 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में Apple iPhone 12 में 6.10 इंच की 1170x2532 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली HDR OLED डिस्प्ले दी गई है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस आईफोन में Apple A14 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा सेटअप के मामले में इस आईफोन के रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस आईफोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह आईफोन iOS 15 पर काम करता है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस आईफोन में 64GB स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस आईफोन में 5G कनेक्टिविटी, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.00, जीपीएस, एनएफसी, लाइटनिंग और ड्यूल सिम सपोर्ट मिलता है। सेंसर के लिए इस आईफोन में फेस अनलॉक, 3डी फेस रिकॉगनाइजेशन, कंपास/मेग्नोमीटर सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी और बैरोमीटर सेंसर आता है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस आईफोन में 2815 mAh की बैटरी दी गई है। डाइमेंशन के लिए इस आईफोन की लंबाई 146.70 mm, चौड़ाई 71.50 mm, मोटाई 7.40 mm और वजन 164 ग्राम है। ऑफर की बात की जाए तो Apple iPhone 12 के Blue कलर 64GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत 65,900 रुपये है, लेकिन इसे Amazon Fab Phone Fest के दौरान 53,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। HDFC Bank के जरिए 10 प्रतिशत (अधिकतम 1000 रुपये) का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं Standard Chartered क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन के जरिए 7.5 प्रतिशत (अधिकतम 2000 रुपये) का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं HSBC क्रेडिट कार्ड के जरिए ईएमआई ट्रांजेक्शन के जरिए 7.5 प्रतिशत (अधिकतम 2000 रुपये) का डिस्काउंट मिल रहा है। iQOO Z5 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो iQOO Z5 5G 5G में 6.67 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। प्रोसेसर की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Qualcomm SM7325 Snapdragon 778G 5G (6 nm) पर काम करता है। कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में f/2.5 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Funtouch 12 पर काम करता है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 164.7 mm, चौड़ाई 76.7 mm, मोटाई 8.5 mm और वजन 193 ग्राम है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन को Arctic Dawn, Mystic Space, Cyber Grid और Aurora में उपलब्ध है। सेंसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरो सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 3.5mm जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी दिया गया है। ऑफर की बात की जाए तो iQOO Z5 5G 5G के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत 29,985 रुपये है, लेकिन इसे Amazon Fab Phone Fest के दौरान 20,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान पर 10 प्रतिशत (अधिकतम 1000 रुपये) का कैशबैक लिया जा सकता है, जिसके बाद कीमत कम होती है। वहीं पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज करने पर 14,900 रुपये की अधिकतम छूट ली जा सकती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/RDBAciG

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट