नई दिल्ली। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर इस समय स्मार्टफोन खरीदने काफी ज्यादा फायदे का सौदा साबित हो सकता है। जी हां अगर आपका बजट 15 हजार रुपये के करीब है और आप 6GB RAM और 5000mAh की बैटरी जैसे शानदार फीचर्स चाहिए तो अब ऐसा हो सकता है। जी हां इस समय फ्लिपकार्ट पर , , और पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए इन सभी स्मार्टफोन और इन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं। Infinix Note 11 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Infinix Note 11 में 6.60 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर MediaTek Helio G88 (12nm) प्रोसेसर दिया गया है और Mali-G52 MC2 जीपीयू दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 3 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और QVGA कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 6GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है, जो कि माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाई जा सकती है। बैटरी बैकअप के मामले में इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 33W फास्ट चार्ज से सपोर्ट मिलता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड XOS 10 पर काम करता है। सेंसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर और जायरो सेंसर दिया गया है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 164.40 mm, चौड़ाई 76.70 mm, मोटाई 7.90 mm और वजन 184.00 ग्राम है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Celestial Snow, Glacier Green और Graphite Black में उपलब्ध है। ऑफर की बात की जाए तो खबर लिखे जाने तक Infinix Note 11 के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है, लेकिन इसे डिस्काउंट के बाद 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर के तौर पर यूपीआई ट्रांजेक्शन से 10 प्रतिशत (अधिकतम 750 रुपये) की छूट ली जा सकती है। वहीं Visa क्रेडिट कार्ड और Yes Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए 10 प्रतिशत (अधिकतम 1 हजार) रुपये का डिस्काउंट लिया जा सकता है। Moto G31 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Moto G31 में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। प्रोसेसर की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर MediaTek Helio G85 (12nm) पर काम करता है। कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 6GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 161.9 mm, चौड़ाई 73.9 mm, मोटाई 8.6 mm और वजन 181 ग्राम है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन को Arctic Dawn, Mystic Space, Cyber Grid और Aurora में उपलब्ध है। सेंसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरो सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 3.5mm जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी दिया गया है। ऑफर की बात की जाए तो खबर लिखे जाने तक Moto G31 के 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है, लेकिन इसे डिस्काउंट के बाद 14,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर के तौर पर यूपीआई ट्रांजेक्शन से 10 प्रतिशत (अधिकतम 750 रुपये) की छूट ली जा सकती है। वहीं Visa क्रेडिट कार्ड और Yes Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए 10 प्रतिशत (अधिकतम 1 हजार) रुपये का डिस्काउंट लिया जा सकता है। वहीं एक्सचेंज ऑफर के तौर पर 12,400 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट लिया जा सकता है। Poco M3 Pro 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Poco M3 Pro में 6.50 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.79 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्टोरेज की बात करें इस स्मार्टफोन में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 512GB तक बढ़ा सकते हैं। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है। डाइमेंशन के मामले में इस स्मार्टफोन की लंबाई 161.8 mm, चौड़ाई 75.3 mm, मोटाई 8.9 mm और वजन 190.00 ग्राम है। कलर ऑप्शन के मामले में यह स्मार्टफोन Poco Yellow, Power Black और Cool Blue में उपलब्ध है। सेंसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरो सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 3.5mm जैक, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, इंफ्रारेड पोर्ट, रेडियो और यूएसबी टाइप सी दी गई है। ऑफर की बात की जाए तो खबर लिखे जाने तक Poco M3 Pro 5G के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है, लेकिन इसे डिस्काउंट के बाद 13,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर के तौर पर यूपीआई ट्रांजेक्शन से 10 प्रतिशत (अधिकतम 750 रुपये) की छूट ली जा सकती है। वहीं Visa क्रेडिट कार्ड और Yes Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए 10 प्रतिशत (अधिकतम 1हजार) रुपये का डिस्काउंट लिया जा सकता है। वहीं एक्सचेंज ऑफर के तौर पर पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 12,700 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट लिया जा सकता है। Redmi Note 10S फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Redmi Note 10S में 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.79 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.45 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 6GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 512GB तक बढ़ा सकते हैं। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है। सेंसर के लिए इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरो सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 3.5mm जैक, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, इंफ्रारेड पोर्ट, रेडियो और यूएसबी टाइप सी 2.0 दी गई है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Deep Sea Blue (Ocean Blue), Shadow Black (Onyx Gray) और (Frost White) Pebble White में उपलब्ध है। ऑफर की बात की जाए तो खबर लिखे जाने तक Redmi Note 10S के 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है, लेकिन इसे डिस्काउंट के बाद 14,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर के तौर पर यूपीआई ट्रांजेक्शन से 10 प्रतिशत (अधिकतम 750 रुपये) की छूट ली जा सकती है। वहीं Visa क्रेडिट कार्ड और Yes Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए 10 प्रतिशत (अधिकतम 1 हजार) रुपये का डिस्काउंट लिया जा सकता है। वहीं एक्सचेंज ऑफर में पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 13,950 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है। Realme Narzo 30 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Realme Narzo 30 में 6.50 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। प्रोसेसर के लिए इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल तीसरा कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.1 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 6GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कलर ऑप्शन के लिए यह स्मार्टफोन Racing Blue और Racing Black में उपलब्ध है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। डाइमेंशन के लिए इस स्मार्टफोन की लंबाई 162.20 mm, चौड़ाई 74.80 mm, मोटाई 8.50 mm और वजन 185 ग्राम है। सेंसर के लिए इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास मैग्नेटोमीटर सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर है। ऑफर की बात की जाए तो खबर लिखे जाने तक Realme Narzo 30 के 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है, लेकिन इसे डिस्काउंट के बाद 14,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर के तौर पर यूपीआई ट्रांजेक्शन से 10 प्रतिशत (अधिकतम 750 रुपये) की छूट ली जा सकती है। वहीं Visa क्रेडिट कार्ड और Yes Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए 10 प्रतिशत (अधिकतम 1 हजार) रुपये का डिस्काउंट लिया जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज करने पर 13,950 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट ले सकते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/wpGENay
0 Comments