नई दिल्ली। की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी। यह सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर होगी। फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें 120Hz डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC, 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है। तो चलिए जानते हैं कि पहली सेल के दौरान Realme 9 Pro 5G के साथ क्या-क्या फीचर्स दिए जा रहे हैं। Realme 9 Pro 5G की कीमत और ऑफर्स: भारत में Realme 9 Pro 5G के बेस वेरिएंट यानी 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। इसे ऑरोरा ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। ऑफर्स की बात करें तो एचडीएफसी बैंक कार्ड के जरिए 2,000 रुपये की छूट मिल जाएगी। वहीं, 4,000 का स्पेशल डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही बजाज फिनसर्व और चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी दिया जा रहा है। यूजर्स Realme 9 Pro 5G को न्यूनतम 3,000 रुपये नो-कॉस्ट EMI के साथ भी खरीद सकते हैं। Realme 9 Pro 5G के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 12 पर काम करता है। इसमें 6.6 इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी पैनल दिया गया है। इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC से लैस है। इसमें 8 जीबी तक की रैम दी गई है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर है और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 33W डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/0KFZzg2
0 Comments