नई दिल्ली। भारत में OnePlus 10 Pro के इंतजाेर के बीच कंपनी ने चीन में अपने इस डिवाइस के तीन कलर वरिएंट का खुलासा कर दिया हैं। कंपनी ने अपने OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन के बिल्कुल न्यू पांडा व्हाइट कलर वेरिएंट का ऐलान कर दिया है, जिसकी पहली बिक्री 1 मार्च, 2022 को चीन में शुरू हो जाएगी। ये नया वेरिएंट 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रहा है, जो कि 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किए गए फोन से नया होगा। आइए वनप्लस 10 प्रो के नए व्हाइट कलर वेरिएंट पर एक नजर डालते हैं और ये भी जान लेते हैं कि इस डिवाइस में हमारे लिए क्या है। OnePlus 10 Pro व्हाइट कलर वेरिएंट आया सामने OnePlus 10 Pro के इस वेरिएंट की जो फोटो सामने आई है, उसके अनुसार, कहा जाता है कि वनप्लस 10 प्रो का व्हाइट कलर वेरिएंट जैसा दिखता है। डिवाइस का कैमरा मॉड्यूल अभी भी ब्लैक है, जिससे डिवाइस का ये नया लुक पांडा से इंस्पायर दिखाई पड़ता है। अभी के लिए, ब्रांड ने OnePlus 10 Pro के व्हाइट कलर वेरिएंट को केवल 512GB मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत चीन में CNY 5,799 (लगभग 68,419 रुपये) है, और इसकी 1 मार्च 2022 से चीन के समय अनुसार, सुबह 10 बजे से बिक्री भी शुरू हो जाएगी। ये डिवाइस अब तक केवल 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध था। OnePlus 10 Pro के स्पेसिफिकेशन फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो OnePlus 10 Pro 6.7-इंच QHD+ AMOLED पैनल को 3,216 × 1,440 पिक्सेल रेजोल्यूशन, 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 nits तक ब्राइटनेस को स्पोर्ट करता है। OnePlus 10 Pro एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ ऐड किया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें, तो ये डिवाइस चीन में Android 12-आधारित ColorOS 12.1 को बूट करता है। कैमरे की बात करें तो, OnePlus 10 Pro में OIS के साथ 48MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 8MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फ्रंट में डिवाइस में 32MP का सेल्फी शूटर मिलेगा। बैटरी लाइफ के मामले में, डिवाइस में 80W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, NFC सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/il7TPDX
0 Comments