Poco M4 Pro: 8GB तक की रैम से लैस इस फोन की शुरुआती कीमत है 14,999 रुपये, जानें कीमत- फीचर्स

नई दिल्ली। को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसे ग्लोबली Mobile World Congress (MWC) 2022 में लॉन्च किया गया है। यह फोन MediaTek Helio G96 SoC और 8 जीबी तक की रैम से लैस है। वहीं, इसमें 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। इसमें 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है। भारत में इसकी कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है। तो चलिए जानते हैं कि Poco M4 Pro को भारत में किन फीचर्स और किस कीमत में लॉन्च किया गया है। M4 Pro की कीमत और उपलब्ध: Poco M4 Pro के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है। इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। इसे 7 मार्च से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। इसके साथ 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह HDFC बैंक कार्ड होल्डर्स को दिया जाएगा। इसे कूल ब्लू, पोको येलो और पावर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। Poco M4 Pro 5G के फीचर्स: यह फोन ड्यूल-सिम पर काम करता है। यह एंड्रॉइड 11 के साथ आता है। इसमें 6.43-इंच का फुल-एचडी + (1080×2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 90Hz रिफ्रेश रेट, 409ppi है। यह पोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G96 SoC से लैस है। इसमें 8GB तक की LPDDR4x रैम दी गई है। साथ ही थर्मल मैनेजमेंट के लिए स्मार्टफोन लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी 1.0 उपलब्ध कराई गई है। इसमें डायनामिक रैम दी गई है जो रैम को 11GB तक बढ़ाने की अनुमति देती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा 118-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू (FoV) और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी स्टोरेज के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इसमें स्टीरियो स्पीकर सेटअप भी दिया गया है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी5, एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एक आईआर ब्लास्टर शामिल हैं। Poco M4 Pro में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह फोन को 61 मिनट में 0 से 100 तक चार्ज कर देता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/72ROLDT

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट