बंद होने वाला है WhatsApp! इन 30 स्मार्टफोन्स में नहीं करेगा काम, कहीं आपका फोन भी तो नहीं है लपेटे में

नई दिल्ली। दुनिया की लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप लगातार अपडेट होती रहती है और अपनी नीतियों में बदलाव करती रहती है। अब हम आपको बता रहे हैं कि WhatsApp जल्द ही आपके फोन पर काम करना बंद करने वाला है। इसके लिए उन यूजर्स को चिंता करनी चाहिए जो कि पुराने सॉफ्टवेयर पर चलने वाले डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप पास भी आउट डेटेड ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर वाला फोन है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। यह नियम आईफोन और एंड्रॉइड स्मार्टफोन दोनों पर ही लागू होता है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ब्राजील में कई पुराने फोन में सपोर्ट करना बंद कर देगा। इस WhatsApp की इस लिस्ट में कुछ Samsung Galaxy स्मार्टफोन, , , , और कई अन्य फोन शामिल हैं। अपग्रेड के तौर पर WhatsApp एंड्रॉइड और आईफोन के कुछ पुराने मॉडल्स के वर्जन पर काम करना बंद कर देगा। स्प्राउट वायर की रिपोर्ट से पता चलता है कि साल 2022 में जनवरी से WhatsApp द्वारा 30 से ज्यादा स्मार्टफोन पर रोक लगा दी जाएगी। इन कंपनियों ने लाखों फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स हैं, जिन्हें WhatsApp के इस कठोर कदम से काफी प्रभाव पड़ेगा। रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ब्राजील में कई फोन पर सपोर्ट करना बंद कर देगा, जिनको करीब 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। मगर ध्यान देने वाली बात यह है कि क्या यह नियम भारत समेत दुनिया के किसी अन्य हिस्से पर भी लागू होता है या नहीं। वैसे तो WhatsApp की फोन की लिस्ट में शामिल कई स्मार्टफोन्स का उपयोग भारत में भी हो रहा है। हालांकि, अभी भारत के यूजर्स के लिए WhatsApp सपोर्ट से संबंधित ऑफिशियल इंफॉर्मेशन आने का इंतजार है। कैसे चेक करें कि आपके फोन पर WhatsApp नहीं करेगा सपोर्ट: ध्यान देने वाली बात यह है कि Android 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम और उससे कम वाले स्मार्टफोन पर WhatsApp सपोर्ट नहीं करेगा। इसी प्रकार iOS 9 या उससे कम वाले आईफोन यूजर्स के लिए भी WhatsApp सपोर्ट नहीं करेगा। यानी कि इन फोन के यूजर्स अब मैसेज, फोटो, वीडियो या ऐप द्वारा ऑफर की जाने वाली किसी भी सर्विस का लाभ नहीं ले पाएंगे। अगर आपका स्मार्टफोन पुराना है या उसका ऑपरेटिंग सिस्टम पुराना है तो WhatsApp का नया अपडेटेड वर्जन आपके फोन में इंस्टॉल ही नहीं होगा। इससे यह पता चलेगा कि आपका स्मार्टफोन आने वाले समय में WhatsApp को सपोर्ट नहीं कर पाएगा। साफ तौर पर कहें तो ऐसे यूजर्स के लिए WhatsApp बिल्कुल भी काम नहीं करेगा। कंपनी यह कदम इसलिए उठा रही है, क्योंकि उसने वॉट्सऐप को अपडेट किया है और पुराने फोन में सेफ्टी और सिक्योरिटी नहीं हो सकती है। WhatsApp इन फोन पर काम करना करेगा बंद करेगा: इन एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर WhatsApp सपोर्ट नहीं करेगा जिनमें आर्कोस 53 प्लेटिनम, एचटीसी डिजायर 500, सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड लाइट, सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड आई, मिनी सैमसंग गैलेक्सी एस3, कैटरपिलर कैट बी15, सोनी एक्सपीरिया एम, टीएचएल डब्ल्यू8, जेडटीई ग्रैंड एक्स क्वाड वी987, जेडटीई ग्रैंड मेमो, सैमसंग गैलेक्सी ऐस 2, एलजी ल्यूसिड 2, एलजी ऑप्टिमस एफ7, एलजी ऑप्टिमस एल3 आई| ड्यूल, एलजी ऑप्टिमस एफ5, एलजी ऑप्टिमस एल5 Il, एलजी ऑप्टिमस एल5 आई ड्यूल, एलजी ऑप्टिमस एल3 एलआई, एलजी ऑप्टिमस एल7 आईएल ड्यूल, एलजी ऑप्टिमस एल7 Il, एलजी ऑप्टिमस एफ6, एलजी एक्ट, एलजी ऑप्टिमस एल4 आई ड्यूल, एलजी ऑप्टिमस एफ3, एलजी ऑप्टिमस एल4 Il, एलजी ऑप्टिमस एल2 Il, एलजी ऑप्टिमस एफ3 क्यू, विको सिंक फाइव, विको डार्कनाइट, सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर 2, हुआवेई एस्केंड जी740, जेडटीई ग्रैंड एस फ्लेक्स, लेनोवो ए820, हुआवेई एस्केंड मेट, जेडटीई वी956 - यूएमआई एक्स2, हुआवेई एस्केंड डी2, सैमसंग गैलेक्सी कोर और Faea एफ1 शामिल हैं। ये हैं वो आईफोन, जिन पर WhatsApp नहीं करेगा काम: इनमें एप्पल आईफोन एसई (16 GB, 32 GB और 64 GB), एप्पल आईफोन 6एस (32GB और 64GB), एप्पल आईफोन 6एस प्लस (16 GB, 32 GB, 64 GB और 128 GB), एप्पल आईफोन 6एस (128 GB) ए और एप्पल आईफोन 6एस (16GB) शामिल हैं। यूजर्स को क्या करना चाहिए: पुराने फोन इस्तेमाल करने वाले WhatsApp यूजर्स एक जरूरी काम कर सकते हैं जो उन्हें WhatsApp का इस्तेमाल करने में मदद करेगा। उन्हें अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को लेटेस्ट WhatsApp और लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम में जल्द से जल्द अपडेट करने की कोशिश करनी चाहिए। इसके लिए आपको सिर्फ इन दोनों सेटिंग्स में जाना है और अपडेट करना है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/33gtML5

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट