Smartphone: हैंडसेट निर्माता कंपनी Samsung ने अपने लेटेस्ट और फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई 5जी मोबाइल फोन को लॉन्च कर दिया है। ये फोन कंपनी के Galaxy S20 FE का ही अपग्रेड वर्जन है और इसकी अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन को इंप्रूव्ड नाइट मोड, 120 हर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले के साथ उतारा गया है। आइए आप लोगों को Samsung Galaxy S21 FE 5G की कीमत से लेकर फीचर्स तक की डीटेल में जानकारी देते हैं। डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर: इस Samsung Mobile फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच की फुल-एचडी प्लस डायनामिक एमोलेड 2K डिस्प्ले मिलेगी जो 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित वन यूआई 4 पर काम करता है। प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: मार्केट के हिसाब से स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए चिपसेट के दो वेरिएंट्स हैं, एक स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर तो दूसरा एक्सीनॉस 2100। कैमरा: फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 12 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी: फोन में वाई-फाई, 5G, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ सपोर्ट मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए फोन को IP68 रेटिंग मिली हुई है। बैटरी: Samsung ब्रांड के इस हैंडसेट में 25 वॉट वायर्ड और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है। सैमसंग यूके वेबसाइट के अनुसार, इस Samsung Smartphone के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत GBP 699 (लगभग 70,200 रुपये) तो वहीं 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 749 (लगभग 75,200 रुपये) है। फोन के चार कलर वेरिएंट्स उतारे गए हैं, ग्रेफाइट, ओलिव, व्हाइट और Lavender। यानी भारतीय बाजार में कीमत कितनी होगी या फिर फोन की लॉन्च डेट को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3mP2aDZ
0 Comments