नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जनवरी, 2022 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की 10वीं किस्त रिलीज की है। यह नए साल में देश के किसानों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। जानकारी के अनुसार, 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी (Benefeciary) किसान परिवारों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई है। शनिवार को हुए एक कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी ने लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों (FPO) को 14 करोड़ रुपये से अधिक का इक्विटी भी जारी की है। इससे 1.24 लाख से ज्यादा किसानों को लाभ होगा। अगर किसी लाभार्थी ने अपने पीएम किसान 10वीं किस्त को चेक नहीं किया है कि उन्हें ये प्राप्त हुई है या नहीं तो यहां हम आपको उसका तरीका बता रहे हैं कि आप ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात है कि पीएम किसान योजना के तहत, एलिजिबल बेनिफिशयरी किसान परिवारों को प्रति वर्ष 6000 रुपये का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है, जो हर 4 महीने पर 2,000 रुपये के रूप में दिया जाता है। यह फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। पीएम किसान किस्त योजना देश के सभी भूमिधारक किसानों के परिवारों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए इससे सहायता होती है। जो किसान योजना के लिए एलिजिबल हैं, वे पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने स्मार्टफोन पर पीएम किसान एप्लिकेशन डाउनलोड करके यह चेक कर सकते हैं कि उन्हें यह राशि प्राप्त हुई है या नहीं। मोबाइल ऐप के जरिए पीएम किसान 10वीं किस्त को कैसे चेक करें: स्टेप 1: पीएम किसान मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ऐप डाउनलोड करना होगी। उसके लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या लिंक- https://pmkisan.gov.in/ पर क्लिक करें। स्टेप 2: होमपेज के दाईं ओर उपलब्ध फार्मर्स कॉर्नर पर जाएं और वहां से 'डाउनलोड PMKISAN मोबाइल ऐप' पर क्लिक करें। हालांकि, आप सीधे अपने Android डिवाइस पर Google Play store पर भी जा सकते हैं और App टाइप कर सकते हैं और इसे वहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं। स्टेप 3: आधिकारिक वेबसाइट की तरह, पीएम किसान मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, लाभार्थी अपना पंजीकरण करा सकते हैं, अपने पंजीकरण और भुगतान को चेक कर सकते हैं। आधार के अनुसार सही नाम, योजना के बारे में जान सकते हैं और हेल्पलाइन नंबर डायल कर सकते हैं आधिकारिक वेबसाइट से कैसे चेक करें: स्टेप 1: सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। स्टेप 2: फिर होम पेज से Beneficviary Status पर क्लिक करना होगा। स्टेप 3: फिर आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा। स्टेप 4: फिर Get Data पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पीएम किसान स्टेटस दिखाई दे जाएगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3EQ1vbl
0 Comments