बंपर डेटा के साथ Free ओटीटी सब्सक्रिप्शन, ये हैं Airtel XStream से लेकर Jio के धुआंधार ब्रॉडबैंड प्लान्स!

नई दिल्ली। Airtel XStream, Jio Fiber, BSNL, यूजर्स के लिए 1500 रुपये से कम कीमत में 350 Mbps स्पीड के साथ ब्रॉडबैंड प्लान्स की पेशकश करती हैं। जो यूजर्स घर से काम कर रहे हैं, या पढ़ाई कर रहे हैं, स्ट्रीमिंग शो या गेमिंग करते हैं तो उनके लिए ये प्लान काम आ सकते हैं। 1499 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में भी विभिन्न स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स भी मिलते हैं। अक्टूबर 2021 के दौरान ट्राई के डाटा के मुताबिक, टॉप 5 नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी Reliance Jio, Bharti Airtel, Vodafone Idea, और Atria Convergence हैं। इन कंपनियों ने कुल ब्रॉडबैंड कस्टमर्स का 98.69 प्रतिशत मार्केट शेयर किया है। Jio के 430.75 मिलियन, Airtel के 208.71 मिलियन, वोडाफोन आइडिया के 122.47 मिलियन, बीएसएनएल के 24.57 मिलियन और ACT के 1.97 मिलियन ग्राहक थे। 1500 रुपये से कम में आने वाले Airtel vs Jio vs BSNL vs ACT vs MTNL ब्रॉडबैंड प्लान का 1499 रुपये वाला प्लान: Airtel XStream अल्ट्रा-ब्रॉडबैंड प्लान में 300 Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जाता है। इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग दी जाती है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में Amazon Prime, Wynk Music और Shaw Academy का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। का 1499 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: JioFiber का यह टॉप-टियर ब्रॉडबैंड प्लान है। इस प्लान के फायदों की बात करें तो इसमें 300 Mbps तक की डाउनलोड और अपलोड स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जाता है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रदान की जाती है। इसके साथ ही इस प्लान में बिना किसी अतिरिक्त लागत के 15 OTT ऐप्स की फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। अन्य फायदों के लिए इस प्लान में Netflix, Disney+ Hotstar, Amazon Prime, Sony Liv और Eros Now समेत अन्य ऐप्स का एक्सेस दिया जाता है। BSNL का 1499 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: BSNL के 1499 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 300 Mbps स्पीड के साथ 4TB या 4000GB तक डाटा दिया जाता है। वहीं एक बार FUP लिमिट पूरी होने के बाद इंटरनेट स्पीड 4 Mbps तक कम हो जाती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी दी जाती है। अन्य फायदों के तौर पर इस प्लान में Disney+ Hotstar की फ्री प्रीमियम मेंबरशिप भी दी जाती है। ACT का 1425 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: ACT के 1425 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 350 Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा दिया जाता है। स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में Zee5 Premium, Hungama, Sony Liv, Aha, Epic On, Act Shield और Cult Fit का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। MTNL का 1500 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: MTNL के 1500 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 50 Mbps स्पीड के साथ 650GB तक डाटा दिया जाता है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में 500 फ्री डॉमेस्टिक कॉल्स दी जाती हैं। इसी कीमत के दूसरे ब्रॉडबैंड प्लान में 100 Mbps स्पीड के साथ 550GB तक डाटा दिया जाता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3zB6CeA

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट