Motorola Nio जल्द कर सकता है मार्केट में एंट्री, गीकबेंच पर दिखा स्मार्टफोन

नई दिल्ली मोटोरोला बहुत जल्द मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले यह फोन बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर स्पॉट हो गया है। कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि वह स्नैपड्रैगन 800 सीरीज वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है और यह फोन निओ हो सकता है। रूट माय गैलेक्सी की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोटोरोला के 'Nio' कोडनेम वाले डिवाइस को गीकबेंच पर देखा गया है। लिस्टिंग के मुताबिक फोन 8जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर के साथ आएगा। स्नैपड्रैगन 888 के आने के बाद भी कंपनी निओ में स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर दे रही है यह कुछ यूजर्स को थोड़ा अजीब लग सकता है। मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स लिस्टिंग के अनुसार मोटोरोला निओ में स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर के साथ 8जीबी रैम मिलेगा। लिस्टिंग में यह भी कहा गया है कि मोटोरोला निओ ऐंड्रॉयड 11 आउट ऑफ द बॉक्स ओएस के साथ आने वाला पहला मोटोरोला फोन होगा। गीकबेंच पर फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 958 का स्कोर मिला। जबकि मल्टी-कोर टेस्ट में इस फोन को 2969 अंक मिले। फोन में कंपनी 1080x2520 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ फुल एचडी+ डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। फटॉग्रफी के लिए कंपनी इस फोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दे सकती है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल+ 8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2L15QlY

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट