अनलिमिटेड डाटा और फ्री Disney+ Hotstar के साथ कई बेनिफिट्स के साथ आते हैं Airtel XStream ब्रॉडबैंड प्लान

नई दिल्ली। XStream ब्रॉडबैंड भारत में वर्तमान में सबसे लोकप्रिय इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक है। इस साल कई स्कीम में टैरिफ बढ़ोतरी की शुरुआत के साथ टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने अपने प्लान के साथ स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स को कम कर दिया है या फिर यूजर्स को स्ट्रीमिंग सर्विस के लिए अलग से पेमेंट करने की जरूरत है। अब टेलीकॉम कंपनियां अपने प्रीपेड प्लान्स के साथ अधिकतर Disney+ Hotstar Mobile बेनिफिट्स प्रदान कर रही है। यह उन यूजर्स के लिए सही है जो कि अपने फोन के जरिए स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स एक्सेस करना चाहते हैं। जब ब्रॉडबैंड प्लान की बात होती है तो यूजर्स अपने फोन से ज्यादा स्ट्रीमिंग चैनल्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं। यहां पर ब्रॉडबैंड प्लान आगे बढ़ते हैं। वहीं, सरकार के स्वामित्व वाली वर्तमान में अपने कुछ टॉप लेवल ब्रॉडबैंड प्लान के साथ Disney+ Hotstar Premium बेनिफिट्स का एक्सेस प्रदान कर रही है, वहीं Airtel अपने प्लान के साथ Disney+ Hotstar Super बेनिफिट्स प्रदान कर रही है। Disney+ Hotstar प्लान्स की बात की जाए तो उन्हें इस प्रकार कैटिगराइज्ड किया गया है। Disney+ Hotstar के सबसे बेसिक मोबाइल प्लान की कीमत 499 रुपये है, जिसमें 1 मोबाइल डिवाइस पर एक्सेस मिलता है। Disney+ Hotstar Super के 899 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को HD में प्रतिबंधित वीडियो क्वालिटी वाले 2 डिवाइस पर एक्सेस प्रदान किया जाता है। सुपर प्लान में यूजर्स लैपटॉप या टीवी समेत दो डिवाइस पर शो या मूवी स्ट्रीम कर सकते हैं। वेबसाइट पर लिस्टेड प्लान के मुताबिक, मोबाइल और सुपर प्लान में अभी भी ऐड आते हैं। प्रीमियम यूजर्स के लिए 4K वीडियो क्वालिटी वाली 4 डिवाइस पर शो देखने का एक्सेस मिलता है। Airtel ब्रॉडबैंड प्लान की शुरुआत 999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें Disney+ Hotstar Super का एक्सेस प्रदान किया जाता है:Airtel ने ऐलान किया था कि वह अपने कुछ ब्रॉडबैंड प्लान के साथ Disney+ Hotstar Super बेनिफिट्स प्रदान करेगा। वैसे स्ट्रीमिंग का बेनिफिट्स उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है जो Airtel Thanks ऐप के जरिए प्लान की मेंबरशिप ले रहे हैं। Disney+ Hotstar Super बेनिफिट अलग से Airtel की वेबसाइट पर नजर नहीं आते हैं। यानी कि यूजर्स सिर्फ Airtel Thanks ऐप के जरिए Disney+ Hotstar Super बेनिफिट का उपयोग कर सकते हैं। वेबसाइट के जरिए रिचार्ज करने पर यूजर्स को Amazon Prime बेनिफिट समेत अन्य सभी बेनिफिट्स का लाभ भी मिलेगा। Airtel XStream का 999 रुपये वाला प्लान: Airtel XStream के 999 रुपये वाले प्लान में 200 Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जाता है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल भी दी जाती है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में Amazon Prime के एक्सेस के साथ-साथ Disney+ Hotstar Super प्लान का एक्सेस भी मिलता है। Airtel XStream का 1499 रुपये वाला प्लान: Airtel XStream के 1499 रुपये वाले प्लान में 300 Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट प्रदान किया जाता है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल भी दी जाती है। अन्य फायदों के लिए इस प्लान में Wynk Music, Shaw Academy, Fastag और VIP सर्विस का एक्सेस मिलता है। ओटीटी बेनिफिट्स के लिए इस प्लान में 1 साल के लिए Amazon Prime के एक्सेस के साथ-साथ Disney+ Hotstar Super प्लान का एक्सेस भी मिलता है। Airtel XStream का 3999 रुपये वाला प्लान: Airtel XStream के 3999 रुपये वाले प्लान में 1Gbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल भी दी जाती है। अन्य फायदों के मामले में इस प्लान में Wynk Music, Shaw Academy, Fastag और VIP सर्विस का एक्सेस मिलता है। ओटीटी बेनिफिट्स के तौर पर इस प्लान में 1 साल के लिए Amazon Prime के एक्सेस के साथ-साथ Disney+ Hotstar Super प्लान का एक्सेस भी प्रदान किया जाता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3GuUgqX

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट