ना चाहते हुए भी इस्तेमाल करना पड़ रहा है पुराना स्मार्टफोन तो ऐसे बनाएं इसे नये जैसा फास्ट

नई दिल्ली। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं लेकिन अभी आपको कुछ महीने पुराने स्मार्टफोन के साथ ही चलाने हैं तो आप इसे ही नया वाला फील दे सकते हैं। जी हां आप चाहे तो अपने पुराने स्मार्टफोन को किसी ब्रांड न्यू स्मार्टफोन जैसा फास्ट बना सकते हैं और इसके लिए आपको पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। आपको बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं जिसके बाद आपका पुराना स्मार्टफोन में जैसा तेज चलने लगेगा और आप बिना मशक्कत के इससे अपने सारे काम कर सकते हैं वह भी महीनों तक। तो चलिए जानते हैं क्या है इसका प्रोसेस। अपडेट करें सारे ऐप्स बहुत सारे लोग महीनों महीनों तक अपने स्मार्टफोन के एप्स को अपडेट नहीं करते हैं। उन्हें लगता है ऐसा करने से स्मार्टफोन का स्पेस कम हो जाएगा जो कि काफी हद तक सही भी है लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो स्मार्ट फोन की स्पीड अपने आप ही स्लो होती जाती है और आपको इसे चलाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में आपको चाहिए कि एक से दो हफ्तों में अपने स्मार्टफोन के एप्स को अपडेट करते रहे। सिस्टम अपडेट भी है जरूरी कई बार नॉर्मल डाटा से आपका सिस्टम अपडेट नहीं होता है ऐसे में वाईफाई का इस्तेमाल करके सिस्टम अपडेट करें क्योंकि अगर आप इसे टालते रहेंगे तो स्मार्ट फोन हैंग करने लगेगा और इसकी स्पीड अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच जाएगी। इसके बाद आप कोई भी एयर क्लीनर डाउनलोड कर ले फिर भी इसकी स्पीड बढ़ाई नहीं जा सकती है। कैश कर दे क्लियर अगर आप काफी समय से अपने स्मार्टफोन में हर रोज इकट्ठा होने वाला कैश क्लियर नहीं कर रहे हैं तो आप यह गलती कभी ना करें क्योंकि स्मार्टफोन की स्पीड कम होने के पीछे यह एक बहुत ही बड़ा कारण है जिस पर लोग ध्यान नहीं देते हैं। अगर आप स्मार्ट फोन का कैश समय-समय पर डिलीट करते रहते हैं तो यह इकट्ठा नहीं होगा और आपके स्मार्टफोन की स्पीड कम नहीं होगी।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3IClDzY

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट