नई दिल्ली। अगर आपको चीजें याद रखने के लिए उनकी लिस्ट बनानी पड़ती है या अपनी वर्क टेबल पर आपको आए दिन नई फोटोज लगाने का शौक है तो मार्केट में आपके लिए एक बेहतरीन प्रोडक्ट मौजूद है। ये प्रोडक्ट है एक पॉकेट साइज प्रिंटर जिसे आप अपने साथ कहीं पर भी कैरी कर सकते हैं। ये प्रिंटर Amazon पर आसानी से उपलब्ध है और इसकी कीमत भी आसानी से आपके बजट में फिट हो जाएगी। ऐसे में आज हम आपको इस पॉकेट साइज प्रिंटर के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कौन सा है ये प्रिंटर और कितनी है इसकी कीमत। कौन सा है ये पॉकेट साइज प्रिंटर Sanyipace Mini Portable Wireless Bluetooth Pocket Thermal Printer ये प्रिंटर वायरलेस है और ब्लूटूथ की मदद से आप इसे अपने स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। आपको अपने स्मार्टफोन पर इस प्रिंटर का ऐप डाउनलोड करना पड़ता है और फिर जब ये प्रिंटर स्मार्टफोन से एक बार कनेक्ट हो जाए तो आप आसान से ऐप की मदद से इसे एक्सेस कर सकते हैं। ये प्रिंटर 1000 एमएएच की बैटर के साथ आता है। इसमें प्रिंटिंग रोल भी दिया जाता है जिसकी मदद से आप इससे कुछ भी प्रिंट करवा सकते हैं। 1000mAH की लिथियम बैटरी से लैस इस प्रिंटर को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 15 घंटे तक लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है। इस प्रिंटर का प्रिंटिंग रेजोल्यूशन 203dpi है। इस प्रिंटर में इंक लेस थर्मल प्रिंटिंग होती है। ऐसे में आपको इंक डालने की जरूरत नहीं पड़ती है। ये पेपर को गर्म करता है जिससे इस पर पैटर्न बन जाते हैं। अगर बात करें इस प्रिंटर के साथ मिलने वाली एक्सेसरीज की तो इसके साथ आपको 1 यूएसबी केबल, 1 प्रिंटिंग रोल और एक गाइड बुक दी जाती है। इस प्रिंटर को ग्राहक अमेजन से महज 3,099 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पर काफी डिस्काउंट भी दिया जाए रहा है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3zj9BIr
0 Comments