नई दिल्ली। अगर आप लवर हैं तो यह खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। नए साल के मौके पर डेवलपर क्राफ्टन PUBG New State के सभी प्लेयर्स के लिए फ्री में कुछ फ्रीबीज शेयर कर रहा है। इसका लाभ आप अभी उठा सकते हैं और यह 10 जनवरी तक लागू रहेंगे। इनके जरिए आपको गेम में फ्री रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि जल्द ही गेम में एक ब्रांड न्यू मैप भी पेश किया जा सकता है। ये है फ्री रिडीम कोड: यह है क्राफ्टन ने कहा, "हम 2051 के बैटलग्राउंड को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, और हमें इस बात की खुशी है कि हम हर कदम पर हमारे साथ रहे हैं।" नए साल के लिए PUBG New State फ्री रिडीम कोड "HAPPYNEWSTATE" का फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस कोड का इस्तेमाल करने से प्लेयर्स को 6 चिकन मेडल और 3 रॉयल चेस्ट टिकट गिफ्ट में दिए जाएंगे। ये सभी खेल के अंदर काफी मददगार हो सकते हैं। रिडीम कोड Android और iOS दोनों डिवाइस पर लिए जा सकते हैं। 2022 में आने वाला है PUBG New State मैप: क्राफ्टन ने कहा, “कई सारी चीजें तैयार कर रहे हैं जिन्हें हम वर्ष 2022 में रोल आउट करने की योजना बना रहे हैं। इस मुख्य अपडेट का पहला बैच 2022 के पहले दो महीनों में जारी किया जाएगा और डिटेल्स बाद में सामने आएंगी। आने वाले मैप्स की कुछ फोटोज क्राफ्टन द्वारा शेयर की गई हैं जिनसे यह पता चलता है कि मैप में क्या-क्या दिया जा सकता है। हालांकि, इस मैप को अभी तक कोई नाम नहीं दिया गया है। यह मैप ट्रोई और एरंगेल मैप्स के साथ उपलब्ध होगा। क्राफ्टन का कहना है कि यह मैप वर्ष 2022 में PUBG New State के प्लेयर्स के लिए उपलब्ध होगा। पब्लिशर ने यह भी कहा कि वह खेल के साथ खिलाड़ियों की जरूरतों और अपेक्षाओं को भी पूरा करना चाहता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3Jq7l6S
0 Comments