नई दिल्ली। आज के समय में क्रिप्टो करेंसी बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो रही हैं। , , से लेकर कई क्रिप्टो करेंसी मौजूद हैं। इनमें से कुछ Tether और USD कॉइन जैसे स्टेबल हैं तो कुछ काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर आप क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले उसके बारे में जानना काफी जरूरी है। आज हम आपको टॉप 5 क्रिप्टोकरेंसी के बारे में बता रहे हैं। Bitcoin Bitcoin इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। 2009 में बनाई गई क्रिप्टो करेंसी सबसे ज्यादा फेमस है। जब भी किसी के दिमाग में क्रिप्टोकरेंसी आता है तो वह बिटक्वाइन ही होता है। आज के 5 साल पहले BTC की कीमत करीब $500 डॉलर थी, लेकिन आज इसकी कीमत $48,209 डॉलर है। BTC 2021 में ज्यादा लोकप्रिय हो गया है। जब El Salvador ने Bitcoin को लीगल टेंडर के तौर पर बना दिया है तो उसके बाद हजारों कंपनियों ने Bitcoin एटीएम बनाने शुरू कर दिए हैं। यह दुनिया में सबसे महंगी क्रिप्टो करेंसी बन गई है। क्रिप्टो मार्केट के एक्सपर्ट ने बताया है कि इस साल के आखिर तक या 2022 में BTC की कीमत 100K डॉलर तक बढ़ जाएगी। Ethereum Ethereum को ETH के नाम से भी जाना जाता है जो कि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। यह Bitcoin के बाद दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। ETH एक डिसेंट्राइज्ड ओपन सोर्स ब्लॉकचेन सिस्टम है और स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स और NFT जैसे ऐप की वजह से डेवलपर्स का पसंदीदा प्रोग्राम है। Ethereum में भी 9 नवंबर, 2021 में जबरदस्त ग्रोथ देखी गई है और कीमत $4,700 डॉलर को भी पार कर गई। Shiba Inu Shiba Inu इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं जो कि अगस्त 2020 में लॉन्च की गई थी। एक साल के अंदर अक्टूबर 2021 में इस क्रिप्टो करेंसी ने मार्केट को हिला दिया था। इसकी कीमत अचानक बढ़ गई थी और इस वजह से ही इसने टॉप 10 क्रिप्टो लिस्ट में एंट्री ली थी। बताया जाता है कि Shiba Inu 2022 और 2025 के बीच ज्यादा आगे बढ़ेगा। हालांकि इन्वेस्टर्स को Shiba Inu में निवेश करते हुए ज्यादा ध्यान देना चाहिए। Solana टॉप क्रिप्टोकरेंसी में से एक है। अप्रैल 2021 से इसकी कीमत में काफी बढ़ोतरी हो रही है। आपको बता दें कि 6 नवंबर, 2021 से इसकी कीमत बढ़कर 260 डॉलर हुई थी। इसकी कीमत में बढ़ोतरी के बाद कई इन्वेस्टर्स को यह काफी पसंद आई। क्रिप्टो एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले कई सालों में Solana की कीमत भी बढ़ सकती है। Avalanche नवंबर 2021 में इस क्रिप्टोकरेंसी में काफी ग्रोथ देखी गई थी। यह आने वाले सालों में सबसे लोकप्रिय डिजिटल करेंसी में से एक बन जाएगी। यह खासतौर पर अपने टोकन AVAX की वजह से फेमस है जो कि हाई ट्रांजेक्शन सिक्योरिटी को एक ट्रिलियन प्रति सेकंड की स्पीड से कनेक्ट करने देती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3H7zPQX
0 Comments