: हुवावे ने अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टवॉच की यूएसपी इसके सेंसर हैं जो ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन, नींद, तनाव और शरीर के तापमान को मापने की क्षमता रखते हैं। हुवावे के अनुसार,स्मार्टवॉच एथेरोस्क्लेरोसिस की जांच करने में भी मदद कर सकती है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस वॉच को Huawei P50 पॉकेट Foldable Smartphone के साथ लॉन्च किया गया था। Huawei Watch D Features D में 280x456 पिक्सल रेजोल्यूशन और 326 पिक्सल प्रति इंच पिक्सल डेनसिटी के साथ 1.64 इंच की एमोलेड स्क्रीन मिलेगी। इसमें एक एल्युमीनियम स्क्रीन दी गई है। साथ ही यह प्लास्टिक से बनाई गई है। कम्पैटिबल इसमें दो फिजिकल बटन दिए गए हैं जो हेल्थ और होम के साथ आते हैं। यह स्मार्टवॉच HarmonyOS 2 और इसके बाद के वर्जन, Android 6.0 और इसके बाद के वर्जन, साथ ही iOS 9.0 और इसके बाद के वर्जन के साथ कंपेटिबल है। सेंसर और स्पोर्ट्स मोड जहां तक सेंसर का सवाल है, Huawei Watch D ब्लड प्रेशर के साथ-साथ ब्लड ऑक्सीजन को मापने, हार्ट रेट को ट्रैक करने, ईसीजी मापने, नींद को ट्रैक करने, शरीर के तापमान की निगरानी करने में सक्षम है। हुआवेई का कहना है कि यह 70 स्पोर्ट्स मोड जैसे फुटबॉल, जिमनास्टिक, दौड़ना आदि के साथ आता है। अन्य फीचर्स इस Huawei Smartwatch में मैसेज रिमाइंडर, वॉयस अस्सिटेंट और अलार्म वॉच शामिल है। धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए स्मार्टवॉच को IP68 रेटिंग मिली है। इसमें 451mAh की बैटरी और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का कहना है कि नॉर्मल यूज पर स्मार्टवॉच 7 दिनों तक का रन टाइम दे सकती है और इसे पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 2.5 घंटे लगते हैं। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.1 दिया गया है। इस Huawei Smartwatch की कीमत CNY 2,988 (करीब 35,200 रुपये) रखी गई है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3eoo4sW
0 Comments