नई दिल्ली। Year Ender 2021: साल 2021 भारत में टेक इवेंट्स को लेकर काफी व्यस्त रहा है। इवेंट्स के अलावा भी टेक से संबंधित काफी कुछ घटनाएं इस साल हुई हैं। नए आईफोन आने से लेकर, ट्विटर के नए सीईओ का भारत से ताल्लुक, एलन मस्क का दुनिया में सबसे अमीर शख्स बनना, सबसे सस्ता 4G फोन आना, पब्जी की नए अवतार में वापसी और फेसबुक का नाम बदलकर होना शामिल है। आइए साल 2021 की बड़ी टेक जगत की घटनाओं के बारे में जानते हैं। Apple प्रोडक्ट्स: Apple ने 2021 में चार iPhone, नए AirPods, AirTag, कई Macs और iPads समेत Apple Watch लॉन्च की है। एप्पल के लिए यह साल काफी व्यस्त रहा है। इस साल कंपनी ने Polishing Cloth भी पेश किया, जिसकी कीमत 1,999 रुपये है। और क्रिप्टोकरेंसी: आज के समय में क्रिप्टोकरेंसी भारत में मुख्यधारा में आ गई है। अब लोगों के पास निवेश करने के लिए एक नया ऑप्शन है। हालांकि, भारत सरकार द्वारा इस पर प्रतिबंध लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। Elon Musk: साल 2021 एलन मस्क के लिए सबसे बेस्ट रहा है। इस दौरान टेस्ला के मार्केट वेल्यू में काफी ग्रोथ आई है और साथ ही SpaceX में भी वृद्धि हुई है। इसके लिए घरों में सैटेलाइट-बेस्ड इंटरनेट सर्विस आने वाली है। इस साल ही एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी भी बने हैं, क्योंकि बीते 12 महीनों में संपत्ति में तेजी से इजाफा हुआ है। फोल्डेबल फोन: फोल्डोबल फोन अभी भी मुख्यधारा में नहीं आए हैं। अगर Apple एक फोल्डेबल iPhone बनाती है तो इसे iFold या iFlip कहा जा सकता है। इस दौरान Samsung नए स्मार्टफोन लेकर आ रही है। अब Oppo भी फोल्डेबल स्मार्टफोन लेकर आ रहा है। इस कैटेगरी में अगले साल कई और स्मार्टफोन आ सकते हैं। Google Pixel: टेक दिग्गज गूगल ने इस साल Google Pixel पेश किया है, जिसको लेकर मार्केट में काफी चर्चा हो रही थी। इस फोन में कस्टम मेड प्रोसेसर, शानदार लुक, दमदार कैमरा दिया गया है। हालांकि, यह फोन भारत में नहीं आया है। Google ने 2021 में Gmail, Maps और अन्य सर्विस में भी विस्तार किया है। Instagram Reels: Instagram पर अभी बहुत सारी रील्स हैं। इसके अलावा Instagram ने ऑफिशियली कहा कि यह ऐप वीडियो के लिए हो गई है और फोटो के लिए नहीं रही है। Instagram रील्स के लिए टिकटॉक प्रतिबंध को कारण माना जा सकता है। JioPhone Next: Reliance Jio और Google द्वारा मिलकर तैयार किया गया JioPhone Next इस साल लॉन्च हुआ है। इस फोन में कस्टम ओएस दिया गया है, लेकिन कीमत उतनी नहीं जितनी लोग सोच रहे थे। PUBG की वापसी: गेम डेवलपर कंपनी Krafton ने PUBG की वापसी नए अवतार में BattleGrounds Mobile India के तौर पर की। यह गेम आने के तुरंत बाद ही हिट हो गया और क्राफ्टन गेमर्स के बीच एक घरेलू नाम बना। फेसबुक का बदला नाम: अब फेसबुक नहीं बल्कि Meta है। यह एक Metaverse बनाने के मार्क जुकरबर्ग के लॉन्ग टर्म विजन का एक हिस्सा है। ट्विटर के नए सीईओ: भारतीय मूल के IIT बॉम्बे से स्नातक पराग अग्रवाल ट्विटर के नए सीईओ बने हैं। पराग सिलिकॉन वैली के टेक दिग्गज को लीड कर रहे हैं। ट्रू वायरलेस ईयरबड: अब मार्केट में काफी ट्रू वायरलेस ईयरबड मौजूद हैं। अब मार्केट में हर सप्ताह नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च होते रहते हैं। अब यूजर्स के लिए मार्केट में एक से बढ़कर एक नए ऑप्शन आ गए हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3GY0Gim
0 Comments