Flipkart Sale में 32 इंच से 55 इंच तक के Smart Tv पर भारी छूट, 11 हजार तक का एक्स्ट्रा फायदा भी

जल्द ग्राहकों के लिए शुरू होने वाली है, का आगाज Christmas 2021 यानी 25 दिसंबर से शुरू होगी और पांच दिनों तक चलेगी। सेल के दौरान ग्राहकों को Blaupunkt Smart TV पर 30 प्रतिशत तक की भारी छूट मिलेगी, साथ ही अगर ग्राहक पुराना टीवी देते हैं तो तगड़ा एक्सचेंज बोनस भी है। प्रोडक्ट डिस्काउंट के अलावा आप कैसे अपने पैसे बचा सकते हैं और किन मॉडल्स पर छूट दी जा रही है, आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं। ऐसे करें एक्स्ट्रा बचतजो ग्राहक Blaupunkt खरीदते वक्त एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करेंगे उन्हें 10 प्रतिशत डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। Flipkart Sale 25 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगी। पुराना टीवी देने पर 11000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस भी है। आइए आपको अब उन Blaupunkt Smart TV मॉडल्स के बारे में बताते हैं जिनके साथ कंपनी Flipkart Jingle Days Sale 2021 के दौरान 3000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर करने वाली है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि सेल के दौरान 32 इंच, 42 इंच, 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच वाले मॉडल्स भारी डिस्काउंट के साथ आप लोगों को मिल जाएंगे।
Model Price (रुपये) Flipkart Sale Price (रुपये)
32 inch Tv Blaupunkt CyberSound 14,999 13,999
42 inch Smart Tv Blaupunkt CyberSound 21,999 20,999
43 inch Tv Blaupunkt CyberSound 30,999 27,999
50 inch Smart Tv Blaupunkt CyberSound 36,999 34,999
55 inch Tv Blaupunkt CyberSound 40,999 39,999
ग्राहकों को 32 इंच और 42 इंच वाले मॉडल्स पर तो 1000 रुपये, 43 इंच वाले मॉडल पर 3000 रुपये, 50 इंच वाले मॉडल पर 2 हजार रुपये और 55 इंच वाले मॉडल पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3mtDGQq

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट