Vi यूजर्स के लिए बुरी खबर! कंपनी ने बंद किए ये तीन लोकप्रिय प्लान्स, मिलता था Hotstar का सब्सक्रिप्शन

नई दिल्ली। Vi (वीआई) ने अपनी कुछ प्रीपेड प्लान को बंद कर दिया है, जो यूजर्स को Disney+ Hotstar की सदस्यता उपलब्ध कराते थे। टेलीकॉम ऑपरेटर ने तीन प्लान को अनलिस्टेड किए हैं, जो यूजर्स को एक साल के लिए Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन प्रदान करते हैं।Vi प्रीपेड ग्राहक अब दो प्रीपेड प्लान चुन सकते हैं जो हाई-स्पीड डेली डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस की पेशकश करते हैं। Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ प्रीपेड प्लान को बंद करने का Vi का निर्णय एयरटेल और जियो दोनों द्वारा इन प्लान्स को बंद करने के बाद आया है। Vi की वेबसाइट पर लिस्टेड रिवाइज्ड प्लान के अनुसार, ग्राहकों को एक साल के Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन का लाभ उठाने के लिए या तो 901 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज या फिर 3,099 रुपये के रिचार्ज का विकल्प चुन सकेंगे। इसके अलावा टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपनी वेबसाइट पर 601 रुपये और 701 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज विकल्पों के साथ 501 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज को भी अनलिस्टेड कर दिया है जिसमें वार्षिक Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन दिया जाता था। Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन ऑफर करने वाले ज्यादातर पैक सितंबर में पेश किए गए थे। कितने के रिचार्ज पर क्या मिल रहा? जो यूजर्स 901 रुपये के रिचार्ज का विकल्प चुनते हैं, उन्हें 48GB अतिरिक्त डाटा के साथ 3GB डेली हाई-स्पीड डाटा मिलेगा। उन्हें अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी और रिचार्ज की वैधता 70 दिनों की होगी। इस बीच, 3,099 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज में आपको प्रतिदिन 1.5GB हाई-स्पीड डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। वहीं, 901 रुपये के रिचार्ज की तरह यह प्रीपेड रिचार्ज विकल्प भी एक साल के लिए Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। उपरोक्त योजनाओं को चुनने वाले Vi यूजर्स Vi Movies & TV के साथ-साथ Vi के वीकेंड डाटा रोलओवर, डाटा डिलाइट और बिंग ऑल नाइट का लाभ उठा पाएंगे। इन टेलीकॉम ऑपरेटरों ने भी बंद किए कई प्लान: बता दें कि Disney+ Hotstar प्रीपेड प्लान्स को बंद करने वाला Vi पहला टेलीकॉम ऑपरेटर नहीं है। इससे पहले Jio ने 499 रुपये, 666 रुपये, 888 रुपये और 2,499 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज विकल्पों को बंद कर दिया था, जो वार्षिक Disney+ Hotstar सदस्यता की पेश करते थे। इसी तरह एयरटेल ने भी अपने 398 रुपये, 499 रुपये और 558 रुपये के प्लान को असूचीबद्ध किया, जिसमें एक साल के लिए Disney+ Hotstar का उपयोग किया गया था।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/32HVf8m

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट