नई दिल्ली। Sony ने ऑडियो सेल का आयोजन किया है। इस दौरान इन-ईयर हेडफोन से लेकर ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर तक कई प्रोडक्ट्स पर 50 फीसद तक का ऑफ दिया जा रहा है। आज इस सेल का आखिरी दिन है। इस दौरान ग्राहक अमेजन इंडिया की वेबसाइट या ऑनलाइन सोनी सेंटर के जरिए इसका लाभ ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस दौरान मिलने वाले ऑफर्स के बारे में। Sony TWS ईयरबड्स डिस्काउंट- Sony WF-SP800N, प्रीमियम TWS ईयरबड्स को 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी असली कीमत 18,990 रुपये हैं। इस पर 8,000 रुपये की छूट दी जा रही है। अमेजन से हर रोज 5 खरीदारों को 2,000 रुपये का अमेजन पे वाउचर दिया जा रहा है। इसे नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। Sony WF-1000XM3 बड्स की बात करें तो इसे 19,990 रुपये की बजाय 9,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे 10,000 रुपये के ऑफ के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं, Sony WF-XB700 6,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। Sony WH-1000XM4 हेडफोन को 24,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Sony WH-XB700 हेडफोन को 1,000 रुपये के ऑफ के बाद 9,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Sony WH-CH510 को 2,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 2,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। की छूट के बाद 2,990 रुपये में बेचे जा रहे हैं। Sony SRS-RA3000 एक ब्लूटूथ स्पीकर है जिसे 29,990 रुपये के बजाय 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 10,000 रुपये की छूट दी जा रही है। वहीं, SRS-XB43 को 7,000 रुपये के ऑफ के बाद 14,990 रुपये में बेचा जा रहा है। Sony SRS-XB13 की बात करें तो इसे 1,400 रुपये की छूट के साथ 3,590 रुपये में खरीदा जा सकेगा। कई लोग आज भी वायर्ड हेडफोन खरीदते हैं। Sony MDR-ZX110 को 891 रुपये में, Sony MDR-ZX110AP और इन-ईयर Sony MDR-EX255AP को क्रमश: 1,341 रुपये और 1,791 रुपये में खरीदा जा सकता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3GaLvSq
0 Comments