Huawei Mate V: 23 दिसंबर को किया जा सकता है लॉन्च, डिटेल्स हुईं लीक

नई दिल्ली। मार्केट में फोल्डेबल फोन्स की तादाद बढ़ने लगी है। Samsung से Huawei तक कई कंपनियों ने फोल्डेबल फोन्स लॉन्च किए हैं और ये सिलसिला अभी थमा नहीं है। बता दें कि Huawei जल्द ही एक और फोल्डेबल फोन लॉन्च कर सकती है।Huawei कंपनी ने फोल्डेबल स्मार्टफोन Huawei Mate X को कुछ ही समय पहले लॉन्च किया था। वहीं, अब कहा जा रहा है कि इसके अलावा कंपनी एक फ्लिप फोन डिजाइन का फोन भी पेश कर सकती है। इसका नाम Huawei Mate V हो सकता है। लीक्स के अनुसार, इस फोन को 23 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है। Huawei Mate V डिटेल्स लीक: Huawei Mate V की कुछ डिटेल्स लीक हुई हैं। यह एक फ्लिप फोल्डेबल फोन होगा। इस फोन के मार्केट में लॉन्च होने के बाद मौजूदा Samsung Galaxy Z Flip3 और Z Fold3 को कड़ी टक्कर दे सकता है। हालांकि, फोल्डिंग मैकेनिज्म और हीटिंग के मामलों को लेकर चिंताएं अभी भी हैं और यही कारण है कि ग्राहक फोल्डेबल फोन लेने से बचते हैं। दिलचस्प बात यह है कि Huawei Mate V इन चिंताओं को दूर करने के लिए कुछ नई तकनीकों को लेकर आ सकता है। यह अपकमिंग फ्लिप फोन को बेहतर डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, एक रिपोर्ट के अनुसार, Huawei Mate V की एक पेटेंट इमेज भी सामने आई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस यूनिक हीट पाइप डिजाइन को Huawei द्वारा 2020 में पेटेंट कराया गया था। पेटेंट फोल्डेबल स्मार्टफोन की लंबाई में फैले एक लचीले हीट पाइप को दिखाता है। इस तरह, पाइपिंग सिस्टम हीट मैनेजेंट में पर्याप्त सुधार प्रदान किया जा सकता है। हालांकि, यह सब केवल लीक्स हैं और जब तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी जाती है तब तक इस फोन के बारे में कुछ भी कहना सही नहीं होगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3Ge3JCD

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट