PM Modi Live On Koo App: घर-ऑफिस से देखें पीएम मोदी को गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करते

नई दिल्ली। Ganga Expressway LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से 594 किलोमीटर लंबे 6 लेन वाले गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने जा रहे हैं। यूपी सरकार ने कहा है कि 36,200 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से इसे बनाया गया है। यह राज्य का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, देश भर में फास्ट स्पीड कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए पीएम मोदी के विजन पर एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। अगर आप अपने घर पर हैं या फिर ऑफिस में हैं और आप भी इस शिलान्यास के कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप घर या ऑफिस में बैठे हुए भी इस प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे- यहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग: इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भारत की अपनी माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ऐप पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा। इस प्रोग्राम की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। कहां से गुजरेगा एक्सप्रेस-वे: गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ के बिजौली गांव के पास से शुरू होकर एक्सप्रेस-वे प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव तक जाएगा।यह मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा। टेक्नोलॉजी का कमाल: देखा जाए तो आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गई है कि आप घर पर बैठे आप कुछ भी देख सकते हैं। भले ही कोई इवेंट देश के किसी दूसरे कोने में चल रहा हो लेकिन आप अपने मोबाइल और ऐप्स की मदद से इन्हें आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है आपको सिर्फ अपने स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है। तो अगर आप भी पीएम मोदी का गंगा एक्सप्रेस-वे शिलान्यास देखना चाहते हैं तो Koo ऐप से देख सकते हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/33K47Ln

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट